‘माहौल बना दिया जैसे लैला-मजनू महान विभूतियां हैं, मैं इन्हें दो टके के टपोरी की संज्ञा दूंगा’- राजस्थान के MLA का वीडियो वायरल

जयपुर: राजस्थान के बहरोड़ से निर्दलीय जीत कर आए विधायक बलजीत यादव का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

16 मार्च को राजस्थान विधानसभा की कार्रवाई के बीच स्कूलों और कोचिंग में बढ़े हुये शुल्क की बात करते हुए विधायक भावुक हो गए थे।

विधायक बलजीत ने कहा नेताओं को कोसते हुए कहा “इस देश में विधायिका प्रेमी के साथ घर से भागने वाली छोरी की मदद के लिए भी कानून बना देती है, जैसे पिता का अपने बच्चे पर कोई अधिकार नहीं है। बल्कि छोरी की ही भागने में सहायता की जाती है।”

“आधुनिकता-आधुनिकता करके हिंदुस्तान में आज ऐसा माहौल बना दिया गया है जैसे लैला-मजनू, शीरीं-फरहाद कोई बहुत महान विभूतियां हैं, जबकि मैं इन जैसों को दो टके के टपोरी की संज्ञा दूंगा। जिस मां ने नौ महीने पेट में रखा, बाप ने पेट काटकर बड़ा किया उन्हें दुःख देकर यदि कोई घर से चला जाए तो वो टपोरी ही है।”

उन्होंने ये भी कहा “विधायिका उस पिता को कोई अधिकार नहीं देती कि वो अपने बच्चे को एक बार समझा सके। बल्कि अपनी राजनीति चमकाने के लिए बच्चे को मां-बाप से अलग करने के लिए बिल ले आया जाता है।”

ध्यातव्य है कि कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने फटी जीन्स पर बयान दिया था, जिस पर विपक्ष की ओर से काफी प्रतिक्रियाएं आईं थीं। उनके बयान के बाद से इंटरनेट पर भी कुछ लोग फटे हुए कपड़ों में अपनी फोटो और वीडियो अपलोड करते देखे गये थे।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बंगाल: अमित शाह ने BJP का घोषणापत्र किया जारी, पहली कैबिनेट में CAA, पूजा के लिए नहीं जाना होगा कोर्ट जैसे वादे

Next Story

MP: दलित सरपंच को श्रद्धांजलि देने पहुंचे VHP नेताओं पर मुस्लिम युवकों ने किया हमला, उठी सख़्त कार्रवाई की मांग

Latest from राजस्थानी रण

टोंक डीएसपी को हटाये जाने पर ब्राह्मण समाज का विरोध प्रदर्शन, कहा राजनैतिक दबाव के चलते किया गया निलंबित

टोंक- राजस्थान के टोंक जिले में डीएसपी रूद्र प्रकाश शर्मा को निलंबित करने पर ब्राह्मण समाज…