राजमसंद: राजस्थान के राजमसंद में भी महंत नरसिंहानंद की गर्दन काटने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार किया गया है।
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद पर पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि इसी बीच महंत को सोशल मीडिया पर भी जान से मारने की कई धमकियां मिल रही हैं।
इसी कड़ी में राजस्थान के राजसमंद जिले के एक युवक ने खुलेआम आपत्तिजनक पोस्ट डाली। जिसमें लोगों ने शिकायत की कि युवक सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए उकसा रहा है। हिन्दू संत की गर्दन काटने की धमकी दे रहा है।
हालांकि राजमसंद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और उचित धाराओं में कार्यवाही सुनिश्चित की। बता दें कि युवक फेसबुक पर जिमि रॉय के नाम से आईडी बनाया हुआ था मगर पुलिस की गिरफ्तारी के बाद नाम भी अलग निकल गया। युवक का असल नाम मोहम्मद मोहसिन निकला।
ये युवक महंत की गर्दन काटने वाली फोटोशॉप तस्वीर साझा करते हुए लिखता है कि “हमारा अधिकार छीना गया हम चुप रहे हमसे हमारी मस्जिद छीनी गयी। हम चुप रहे हमारी मॉबलिंचिंग होती रही हम चुप रहे हमें जेलों में डाला जाता रहा। हम चुप रहे हमारे साथ ना इंसाफी होती रही हम चुप रहे लेकिन अपने नबी की तौहीन पर हम हरगिज़ खामोश नहीं बैठेंगे।”
वहीं इस पूरे मामले पर राजमसंद पुलिस ने बताया कि राजनगर के बीट क्षेत्र सिलावटवाडी के रहने वाले मोहम्म्द मोहसिन शाह पिता रफीक शाह उम्र 29 साल निवासी थाने के पीछे सिलावटवाडी थाना राजनगर जिला राजसमन्द ने अपने मोबाईल फोन से फेसबुक पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आपत्तिजनक पोस्ट डाली।
जिस पर उसको गिरफ्तार कर धारा 108 जाफौ में उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द के समक्ष पेश किया गया। जिसे उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द द्वारा एक वर्ष के लिये नेक चलनी हेतु पाबन्द किया।