पाली: राजस्थान के पाली जिले में एक राजपूत जाति के व्यक्ति को राजीनामा के नाम पर बुलाने के बाद जिन्दा जला दिया गया। घटना जिले के रानी थाना क्षेत्र के सालरिया गांव की है जहां भंवर सिंह को तीन आरोपियों ने मिलने के लिए बुलाया था। भंवर सिंह को तीनो ने आग जलाकर उसमे झोक दिया था फिर सर पर लाठी डंडो से वार कर हत्या कर दी।
मृतक के पुत्र भेरू सिंह ने हमें बताया कि पिता ने आरोपियों को 20 हज़ार रूपए लोन पर दिए थे जिसे आरोपी लौटा नहीं रहे थे। इस विवाद पर आरोपियों ने राजीनामा करने के लिए भंवर सिंह को पहले सालरिया के निकट मामा जी मंदिर पर बुलाया जहां रंजिश की याद दिलाते हुए उन्होंने भंवर सिंह नियोजित ढंग से आग में धकेल दिया।
ट्रैक के पास से मिला था अधजला शव
आगे भेरू सिंह ने बताया कि जलाने के बाद आरोपियों ने पिता पर लाठियों से वार किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनकी मृत्यु हो गई है।
“उन्होंने मेरे पिता जी को जलाने के बाद उनके जले कपड़े हटाकर उन्हें रेलवे ट्रैक पर फेंकने के लिए ले जा रहे थे। लेकिन आवाजाही की वजह से आरोपी पिता जी को ट्रैक के पास फेंक कर फरार हो गए”।
भेरू सिंह
आरोपी फरार
घटना के आरोपी फुला राम, सपा राम व भंवर लाल मीणा फरार चल रहे है। आरोपियों की गिरफ़्तारी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश की स्थिति बानी हुई है। पुलिस ने भरोसा दिया है कि जल्द गिरफ़्तारी कर आरोपियों को जेल भेजा जायेगा।
आपको अगर हमारी रिपोर्ट पसंद आई तो आप हमें आर्थिक सहयोग दे सकते है। आपके सहयोग से ही यह पोर्टल बिना लाग लपेट के उत्तम रिपोर्ट आपके सामने लाता है।
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121