बूंदी (राजस्थान) : बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतागी को पंडित नेहरू पर टिप्पणी के आरोप में राजस्थान पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई पर उनके एक्टर पति भड़क गए।
सोशल मीडिया पर कॉफ़ी सक्रिय रहने वाली मॉडल व बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतागी को राजस्थान की पुलिस नें पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर कथित टिप्पणी करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
पायल को राजस्थान की बूंदी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है में ली गई। स्थानीय SP ममता गुप्ता का कहना है, “पायल रोहतगी को हिरासत में लिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है।”
Rajasthan: Model & actress Payal Rohatgi detained by Bundi police, allegedly for her comment on former Prime Minister Pandit Jawaharlal Nehru. SP Mamta Gupta says, “Payal Rohatgi has been detained. Case registered.” pic.twitter.com/KkKxXDwpgA
— ANI (@ANI) December 15, 2019
हालांकि न्यूज़ एजेंसी के अलावा पायल रोहतागी नें भी ट्विटर अकाउंट से ये जानकारी देते हुए कहा कि “मुझे पंडित नेहरू के पिता जी मोतिलाल नाहरु पर एक वीडियो बनाने के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जो मैंने गूगल से जानकारी लेकर किया है। बोलने की स्वतंत्रता एक मजाक है।”
I am arrested by @PoliceRajasthan for making a video on #MotilalNehru which I made from taking information from @google ? Freedom of Speech is a joke ? @PMOIndia @HMOIndia
— PAYAL ROHATGI & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) December 15, 2019
हालाँकि इस कार्रवाई के बाद उनके पति संग्राम सिंह जोकि खुद एक्टर व इंटरनेशनल रेसलर हैं उन्होंने अपनी पत्नी की गिरफ्तारी की ख़बर सोशल मीडिया पर भी शेयर की है।
और पत्नी पायल की तुरन्त रिहाई की माँग करते हुए संग्राम सिंह नें अभिव्यक्ति की आज़ादी का मुद्दा भी उठाया। और कहा इस तरह की बोलने की आजादी है कांग्रेस शासित राज्यों में।
This is freedom of Speech in Congress Ruling state, @HMOIndia @PMOIndia @narendramodi Sir. Please have a look this matter? https://t.co/t9zwiuTu7w
— SANGRAM U SINGH (@Sangram_Sanjeet) December 15, 2019
इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी लोग एक्ट्रेस पायल रोहतागी के समर्थन में आ गए हैं और इसी के जरिए अभिव्यक्ति की आज़ादी पर कटाक्ष कर रहे हैं।
Rajasthan Police has arrested @Payal_Rohatgi over a statment on Nehru family. There is no Freedom of Expression for common person, reserved only for dynasty.
Where is FoE gang now?#ISupportPayalRohatgi— प्रशान्त पटेल उमराव (@ippatel) December 15, 2019