प्रयागराज: प्रयागराज(Prayagraj) में दिवाली(Diwali) की शाम पटाखे फोड़ने को लेकर दो सम्प्रदायों में विवाद हो गया। जिले के आसेपुर में दिवाली की शाम को बच्चे द्वारा पटाखे फोड़ने पर धर्म विशेष के लोगो ने मारपीट कर दी।
जानकारी के मुताबिक आसेपुर ग्राम के सुरेश कुशवाहा अपने परिवार के साथ दिवाली मना रहे थे। शाम को राजेश के बच्चे पटाखा फोड़ रहे थे। जिसकी आवाज को लेकर पड़ोसी हजरतुल, गुलस्ता, नसरीन व रिजवान ने राजेश के परिवार पर हमला बोल दिया। साथ ही दिवाली न मानाने को कहा।
वहीं राजेश की पत्नी राजकुमारी ने बताया कि दिवाली के दिन से ही विपक्षी दरवाजे पर आकर गाली गलोच कर रहे थे। साथी ही दिवाली न मानाने को कह रहे थे। बावजूद उन्होंने जब धूमधाम से दिवाली मनाई तो विपक्षियों ने मारपीट शुरू कर दी। जिससे परिवार में कई लोगो को चोट आई है।
पीड़ितों ने आरोप लगाया कि विपक्षियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। जिसकी तहरीर पर हंडिया थाने में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC 323 504 व 506 में FIR दर्ज कर ली है।
वाल्मीकि समाज पर ,पटाखा फोड़ने पर, धर्म विशेष ने की फायरिंग, 4 घायल
ललितपुर(Lalitpur) के जेल चौराहे के समीप कसाई मंडी में दिवाली की शाम पटाखे फोड़ने को लेकर फायरिंग हो गई। कुरैशी बंधू व वाल्मीकि समाज दिवाली मानाने को लेकर आमने सामने आ गए। आरोप है कि पटाखे फोड़ने को लेकर वाल्मीकि समाज व मुस्लिम समाज में जमकर गाली गलौच हुई।
जिसके बाद कुरेशियो ने विपक्षियों पर हमला बोल दिया। इसी बीच हुई फायरिंग में वाल्मीकि समाज के 4 लोग घायल हो गए। गोली बारी में एक 17 वर्षीय लव भी घायल हो गया। पीड़ित बच्चे के मुताबिक वह घर के बाहर बम फोड़ रहा था। जिसको लेकर मुस्लिम समाज के आसिफ कुरैशी पुत्र इस्लामुद्दीन ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।
आसिफ के फोन करने पर लाठी डंडे और असलहे लेकर गोलू उर्फ आरिफ़ कुरैशी पुत्र सलीम, अनीस पुत्र इब्राहीम, सगीर पुत्र हबीब, कल्लू उर्फ आबिद पुत्र इस्लामुद्दीन, हीरा कसाई व दस पंद्रह लोग आ गए और विपक्षियों पर हमला कर दिया।
उसके बाद हुए विवाद में बच्चे के पैर पर गोली मार दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर पंहुचा। घायलों की तहरीर पर पुलिस ने 6 नामजद व 15 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चूका है।
आपको अगर हमारी रिपोर्ट पसंद आई तो आप हमें आर्थिक सहयोग दे सकते है। आपके सहयोग से ही यह पोर्टल बिना लाग लपेट के उत्तम रिपोर्ट आपके सामने लाता है।
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121
OR Become a Patron! (Donate via Patreon)
Paypal: https://paypal.me/falanadikhana?locale.x=en_GB…
Kapil reports for Neo Politico Hindi.