राँची (झारखंड): अब भाजपा ने सरकार पर धर्मांतरण को लेकर गम्भीर आरोप लगाए हैं।
झारखंड में धर्मांतरण का मुद्दा एक बार फिर उठ गया है ताजा मामले में खुद झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके भाजपा नेता रघुबर दास ने हेमंत सोरेन वाली सरकार के आते ही धर्मांतरण शुरू होने का आरोप लगाया है।
एक बयान में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि “झारखंड में धर्म परिवर्तन जोरों पर है। हमारी सरकार ने धर्मांतरण पर रोक पर कानून बनाया और कड़ाई से लागू कराया। इस कारण भय, जबरन, लोभ-लालच में होने वाले धर्म परिवर्तन पर रोक लग गई थी।”
आगे उन्होंने कहा कि “सरकार बदलते ही फिर से हमारे भोले भाले आदिवासी भाई-बहनों की संस्कृति नष्ट करने का काम शुरू हो गया है।”
भाजपा अध्यक्ष का सोरेन सरकार पर हमला:
उधर आज प्रदेश भाजपा की नवनिर्वाचित और नवगठित कार्यसमिति की बैठक को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सोरेन सरकार पर हमला कर कहा कि “झारखंड “भ्रष्टाचार युक्त और विकास मुक्त” हो गया है। यह कमजोर सरकार और तुष्टिकरण की निशानी है। हमारी सरकार में जहां नक्सलवाद समाप्त हो गया था, अब फिर से सिर उठाने लगा है। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है।”
रघुवर सरकार ने अच्छे काम किए थे:
आगे उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि “रघुवर दास जी की सरकार ने प्रदेश में बहुत अच्छे काम किए थे। कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 5 एकड़ तक की भूमि के लिए 31,000 रुपये तक किसानों को देने का प्रवाधान किया था, अकेला झारखंड ऐसा प्रदेश था जिसने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए दूसरा सिलेंडर भी मुफ्त देने की व्यवस्था की थी।”
नक्सलवाद फिर सक्रिय:
अंत में नड्डा ने सोरेन सरकार पर कानून व्यवस्था के लिए आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “आज सोरेन सरकार में झारखंड में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। आज वहां नक्सलवाद और उग्रवाद फिर से दनदना रहा है। ये कमजोर सरकार और तुष्टिकरण की निशानी है।”
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’