महाकालेश्वर मंदिर परिसर में खुदाई में 1000 पुराने मंदिर के मिले अवशेष, जानकर बोले मुग़ल काल में हुए थे नष्ट

उज्जैन: प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर परिसर के विस्तार के लिए खुदाई के काम के दौरान एक प्राचीन संरचना के अवशेष मिले हैं खुदाई को फिलहाल रोक दिया गया है। 

बताया गया कि सती माता मंदिर के पीछे सवारी मार्ग पर खुदाई का कार्य जारी था, इसी दौरान आधार मिलने पर खुदाई कार्य रोक दिया गया। विक्रम विश्वविद्यालय की प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ. रामकुमार अहिरवार ने जांच करके बताया कि मिले अवशेषों पर दर्ज नक्काशी परमार कालीन ज्ञात होती है।

एक अधिकारी ने कहा कि खुदाई का काम, जो महाकालेश्वर मंदिर में एक प्रतीक्षा क्षेत्र, उद्यान और आगंतुकों के लिए अन्य सुविधाओं को विकसित करने के लिए किया जा रहा है, 20 फीट तक पहुंच गया है। फूलों की नक्काशी वाली एक पुरानी दीवार के अवशेष, जमीन से लगभग 20-25 फीट की दूरी पर, शुक्रवार को खुदाई के दौरान पाए गए थे। 

अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व की सभी चीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेषज्ञों की देखरेख में साइट पर खुदाई की जाएगी। पुरातत्व विभाग की देखरेख में जल्द ही खुदाई का काम फिर से शुरू होगा। 

इस बीच, आनंद शंकर व्यास, जो उज्जैन के इतिहास से परिचित हैं, उन्होंने कहा कि ये अवशेष परमार युग के हैं, और खुदाई स्थल से प्राचीन संरचनाओं के और अवशेष पाए जा सकते हैं। मुगल साम्राज्य में महाकालेश्वर मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन फिर मराठा काल के दौरान इसका जीर्णोद्धार किया गया; और मुगल साम्राज्य के नए निर्माण के तहत दफन हो जाने के दौरान मंदिर के अवशेष नष्ट हो सकते हैं। परमार राजवंश के समय से संबंधित अवशेष 1,000 साल पुराने हो सकते हैं, क्योंकि खुदाई के दौरान पाया गया लाल ग्रे बेसाल्ट उस अवधि के दौरान इस्तेमाल किया गया था।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

SC-ST एक्ट में झूठा फसाये गए बेटे के विरह में माँ ने तोड़ा दम, अंतिम संस्कार के लिए नहीं मिली जमानत

Next Story

मंदिर की ज़मीन हड़पने के लिए पुजारी को दलितों ने किया अधमरा, करौली की तरह जिंदा जलाने का दिखाया डर

Latest from एमपी पेंच

मुस्लिम युवकों की शर्मनाक करतूत, महाकाल की शाही सवारी के दौरान छत से लोगों पर थूका, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन- मध्यप्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान मुस्लिम युवकों की बेहद ही…

दलित परिवार के द्वारा धर्मांतरण का दबाव बनाने पर 24 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

इंदौर- मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में विजय नगर थाना क्षेत्र से हैरान और परेशान कर देने…

जनजातीय समुदाय के लोगों ने भरी हुंकार, कहा धर्मांतरण करने वालों को न मिले आदिवासी कोटे का लाभ

भोपाल-  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज आदिवासी समुदाय के हजारों लोगों ने धर्म परिवर्तन करने…