रिटायर्ड IAS देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी की हत्या, मारकर शव लटकाया, लूटपाट कर फरार

लखनऊ- उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में लूटपाट के दौरान रिटायर्ड आईएएस अधिकारी देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे (58) की शनिवार सुबह बेरहमी से हत्या कर शव को लटका दिया गया। पुलिस के अनुसार वारदात के समय उनके पति देवेंद्र नाथ घर पर नहीं थे, वह रोज सुबह गोल्फ खेलने जाया करते थे। लेकिन जब घर आकर देखा तो भौचक्का रह गए, घर का दरवाजा खुला हुआ था और अंदर अलमारी का समान भी बिखरा हुआ था। वहीं बाथरूम के पास चेंजिंग रूम में पत्नी का शव पड़ा हुआ था।

वहीं पति देवेंद्र नाथ के शोर मचाने पर आसपास के काफी लोग इक्टठा हो गए, जिसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस डाॅग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। एसीपी गाजीपुर विकास जायसवाल का कहना है कि पुलिस द्वारा साक्ष्य इक्टठा कर मामले की जांच की जा रही है।

सीसीटीवी का DVR गायब

पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार किचन में गैस खुली हुई थी और सुबह 7 से 8 के बीच में घटना को अंजाम दिया गया है। JCP क्राइम आकाश कुलहरि ने बताया कि घर के बाहर दो सीसीटीवी लगे थे, लेकिन उनकी डीवीआर डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर गायब है। आशंका है कि हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी डीवीआर भी अपने साथ ले गए। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक कर रही है, जिसमें दो संदिग्ध नजर रहें हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

खबर है कि मृतक महिला के घर पर कई ड्राइवर और नौकर काम करते है, जिसके बाद पुलिस ने दो ड्राइवर और चार नौकरों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पूरा मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर सेक्टर 20 का है, यह जगह पाॅश इलाकों में गिना जाता है। यहां पर ज्यादातर आईएएस आईएफएस और सीनियर अधिकारियों के घर बने हुए है, इनमें से कुछ रिटायर्ड हो चुके है तो कुछ अभी भी पदों पर है। सभी घरों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है, हर घर में ड्राइवर और नौकर है। जिनके लिए अलग से क्वार्टर बने हुए हैं। कालोनी पूरी तरह सुरक्षित है, ऐसे में किसी की घर में घुसकर हत्या कर देना आसान काम नहीं है।

वहीं मृतक के पति देवेंद्र नाथ दुबे मूल रूप से कन्नौज के रहने वाले है, पीसीएस से प्रमोट होकर वह आईएएस बने। वह रायबरेली की डीएम भी रह चुके है, साथ ही उन्होंने अपने कार्यकाल में प्रयागराज कमिश्नर का पद भी संभाला।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

करनी सेना के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, भीम आर्मी के दबाव में सवर्णों पर एकतरफा कार्रवाई करने का लगाया आरोप

Next Story

दलित युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर दुकानदार को छत से फेंका, शराब पीने से किया था मना, वीडियो वायरल

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…