अलीगढ़ (UP): अब एएमयू की जमीन वापस लेने का दावा हिंदू राजा के वंशजों द्वारा किया गया है।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर अब एक नया पेंच सामने आ गया है। दरअसल दिवंगत जाट राजा महेंद्र प्रताप सिंह के वंशज, जिन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के लिए जमीन दान की थी, उन्होंने विश्वविद्यालय से जमीन वापस मांगने का दावा किया है। दावा है कि जमीन 90 साल की लीज पर दी गई थी जो पिछले साल ही समाप्त हो गई थी। उन्होंने एएमयू प्रशासन से दिवंगत राजा पर शहर के स्कूल का नाम बदलने की भी मांग की है।
हालांकि, एएमयू कार्यकारी परिषद ने मामले पर गौर करने के लिए एक पैनल का गठन किया है और इसकी रिपोर्ट यूनिवर्सिटी प्रशासन को सौंपी है। अधिकारियों ने कहा कि महेंद्र प्रताप सिंह (1886-1979), जो देश के स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा थे और एक प्रसिद्ध समाज सुधारक थे, उन्होंने 1929 में स्कूल बनाने के लिए 3.04 एकड़ जमीन लीज पर विश्वविद्यालय को दी थी। राजा खुद मोहम्मडन एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज के पूर्व छात्र थे जो बाद में एएमयू बन गया।
दिवंगत राजा के प्रपौत्र चरत प्रताप सिंह के करीबी सूत्रों के अनुसार, परिवार ने पट्टे की समाप्ति के बारे में 2018 में विश्वविद्यालय को कानूनी नोटिस दिया था। जानकार सूत्रों ने दावा किया कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजा महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा भूमि के दो टुकड़े AMU को दिए गए थे। दिवंगत राजा के परिजन एएमयू के शहर के स्कूल के बगल में जमीन का बड़ा हिस्सा दान करने के लिए तैयार हैं, इस शर्त के साथ कि एएमयू अधिकारी राजा पर इसका नाम बदल देंगे।
1.2 हेक्टेयर भूमि के दूसरे टुकड़े के लिए, परिवार या तो इसे वापस चाहता है या जमीन के मौजूदा बाजार दर पर इसके खिलाफ मुआवजा चाहता है। पिछले साल, राज्य मंत्रिमंडल ने जाट स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर अलीगढ़ में एक नया विश्वविद्यालय स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
प्रथम विश्व युद्ध के दौरान अफगानिस्तान में निर्वासित सरकार का गठन करने वाले महेंद्र प्रताप सिंह को 1932 में नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया था। उन्हें दूसरी लोकसभा (1957-62) के लिए भी बतौर निर्दलीय चुना गया था जिसमें उन्होंने तत्कालीन भारतीय जनसंघ के उम्मीदवार अटल बिहारी वाजपेयी को हरा दिया था।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’
जमीन वापस लेकर उस जगह “गुरुकुल’ की स्थापना कर देनी चाहिए।
जहाँ कम से कम देश द्रोही तो पैदा नही होंगे…