संसद के बाद RJD नें झारखंड चुनावों में सवर्ण आरक्षण का किया विरोध !

पटना (बिहार) : 2019 चुनावों की तरह ही विधानसभा चुनावों से RJD सवर्ण आरक्षण के विरोध में उतर आई है।

हरियाणा व महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के सम्पन्न होने के बाद झारखंड में विधानसभा चुनावों की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा की जा चुकी है। 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा चुनाव 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच 5 चरणों में होंगे वोटों की गिनती 23 दिसंबर को होगी।

मुख्य मुकाबला सत्ताधारी रघुवर दास वाली BJP का कांग्रेस व उसके घटक दलों RJD, JMM से होगा। हालांकि यहां मूलतः बिहार की पार्टी RJD व JDU का भी मुकाबला दिलचस्प होता है।

कांग्रेस की सहयोगी RJD झारखंड में 7 सीटों पर लड़ रही है। जब राज्य में 15 दिन बाद विधानसभा चुनावों होने हैं, पार्टियां अपना प्रचार प्रसार कर रही हैं उसी समय RJD वंचित पिछड़ों के आरक्षण को तो बढ़ाने की वकालत की है पर लोकसभा चुनावों के पहले की तरह सवर्ण आरक्षण का विरोध कर रही है।

संसद में सवर्ण आरक्षण का मुखर विरोध अकेले RJD नें ही किया था जिसका खामियाजा उन्हें आमचुनावों में भुगतना पड़ा और पार्टी का खाता तक नहीं खुल पाया।

हालांकि बाद में राजद नेताओं नें सवर्ण आरक्षण पर पलटी मारने वाली बात कही और बताया कि उन्होंने ये बात ख़ुद अपने घोषणापत्र में रखी थी।वरिष्ठ RJD नेता व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह नें बयान दिया था कि सवर्ण आरक्षण का विरोध पार्टी को ले डूबा।

RJD Leader RP Singh on EWS at ABP NEWS

लेकिन एक बार फ़िर RJD नें सवर्ण आरक्षण पर निशाना साधते हुए इसे गलत करार किया। RJD नें कहा “गरीबी का संबंध जातियों से है क्योंकि सदियों से जातियों के आधार पर काम सीमित थे। इसलिए भारत में जाति आधारित आरक्षण आवश्यक है !”

आगे कहा कि “10% EWS आरक्षण दोषपूर्ण है क्योंकि उच्च जातियों को कोई प्रतिबंध या भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ा।

हालांकि चुनावों में देखना होगा कि कौन सा मुद्दा जनता के हक में कौन सा विरोध में था परिणामस्वरूप किसको कुर्सी मिलेगी किसको आराम।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आरक्षण पे बरसे अंतर्राष्ट्रीय पहलवान संग्राम, बोले- प्रतिभा न बचाओगे तो विकास कहाँ से लाओगे ?

Next Story

कमलेश तिवारी हत्या पे बधाई देने वाले पत्रकार सोहराब अली UP पुलिस द्वारा गिरफ्तार !

Latest from चुनावी पेंच

यूपी निकाय चुनाव में सरकार को झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बिना ओबीसी आरक्षण चुनाव कराने के दिए निर्देश

लखनऊ- उत्तरप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है…

गोवा में भाजपा ने किया मुफ्त गैस का वादा साथ ही पेट्रोल और डीजल पर तीन साल के लिए राज्य शुल्क में कोई वृद्धि नहीं

गोवा: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को आगामी गोवा विधानसभा चुनावों…