राम मंदिर के लिए बलिदान देने वाले कोठारी बंधुओं के नाम पर अयोध्या में सड़क बनवाएगी योगी सरकार

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि राम मंदिर के लिए अपनी जान गंवाने वाले कोठारी बन्धुओं के नाम पर अयोध्या में सड़क निर्माण कराया जाएगा।

दरअसल राम शरद कोठारी स्मृति संघ द्वारा बहन पूर्णिमा कोठारी सत्कार समारोह आयोजित किया गया था। इस समारोह में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए थे। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण के संघर्ष में बलिदान हुए राम शरद कोठारी बंधुओं को मंदिर के प्रतीक चिन्ह को उनकी बहन पूर्णिमा कोठारी को भेंट किया। 

कार्यक्रम में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल की भूमि में रामभक्त राम शरद कोठारी बंधुओं ने जन्म लिया और राम के नाम पर अपने प्राणों की आहुति दी। जबकि राम के नाम पर प्रदेश की मुखिया ममता दीदी के श्री राम विरोध से आप सभी परिचित हैं। 

उन्होंने ये भी घोषणा की कि वह 30 अक्टूबर, 1990 को अयोध्या में पुलिस गोलीबारी में मारे गए कोठारी बंधुओं की याद में अयोध्या में एक सड़क का निर्माण करेंगे।

कार्यक्रम में कोठारी बन्धुओं की बहन पूर्णिमा कोठारी भी शामिल हुई थीं। संबोधन में अपने भाई की कुर्बानियों को याद करते हुए, पूर्णिमा कोठारी मंच पर काफी भावुक हो गईं, वो आंसू बहाती रहीं। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बधाई दी।

इससे पहले, विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन को पश्चिम बंगाल से जोड़ते हुए, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा था “अयोध्या के राम मंदिर आंदोलन के लिए कोठारी भाइयों ने अपना बलिदान दिया। उनके बलिदान का एक स्मारक आज भी अयोध्या में है।राम मंदिर बनाने का उनका सपना पीएम नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘जेलों में महिला कैदियों के बच्चों को पढ़ाई जा रही बाइबिल’: बाल अधिकार संरक्षण आयोग की रिपोर्ट

Next Story

इंदौर में लवजिहाद, सोनोग्राफी कराने गई तो पता चला पति गब्बर नहीं मुस्तफा है, केस दर्ज

Latest from राम राज्य

पटाखे फोड़ने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिन्दू युवक के साथ की मारपीट, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, वीडियो वायरल

हाथरस- उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में दीपावली के मौके पर आतिशबाजी कर रहें हिन्दू युवक के…

दलितों के घर जाकर देवी-देवताओं की मूर्ति निकाली, पोस्टर फाड़े, शिकायत करने पर दी एससी एसटी एक्ट की धमकी

हाथरस- उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में तथाकथित अंबेडकर वादियों के द्वारा दलितों के घर जाकर हिन्दू…

हिंदू त्यौहार को मिली अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि, दुर्गा पूजा यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल

नई दिल्ली: भारत के त्यौहार दुर्गा पूजा को अब अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हो चुकी है। संयुक्त…