UP में बलिदानी कारसेवकों के नाम पर सड़क बनाएगी योगी सरकार, उपमुख्यमंत्री ने की घोषणा

अयोध्या: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने घोषणा की है कि वो श्रीराम भक्त कारसेवकों के नाम पर सड़क निर्माण कराएगी।

बुधवार को अयोध्या दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रभू श्रीराम जन्‍मभूमि पहुंच कर श्रीराम लला जी का दर्शन एवं पूजन किया तत्पश्चात निर्माणाधीन भव्य मंदिर के निर्माण कार्य की प्रगति का अवलोकन भी किया।

इसके अलावा उन्होंने अयोध्या के शुजागंज पक्का तालाब, रुदौली में जनप्रतिनिधियों के साथ शहीद कारसेवक स्वर्गीय राम अचल गुप्ता की मूर्ति का अनावरण कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

रुदौली अयोध्या में मूर्ति अनावरण के बाद उपमुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि विकास योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव हर जनपद, हर विधानसभा क्षेत्र, हर विकास खंड में पहुंचाने का कार्य प्रदेश सरकार कर रही है।

विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के पश्चात हनुमानगढ़ी मंदिर में उप-मुख्यमंत्री ने बजरंगबली जी के दर्शन एवं पूजन किया।

एक अन्य कार्यक्रम में अयोध्या में डॉ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री ने मा0 राज्यमंत्री सुरेश पासी के साथ कुल 999 परियोजनाओं (लंबाई-1507 किमी0 व लागत- 149978 लाख रु0) का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

इस कार्यक्रम के बाद उपमुख्यमंत्री ने बलिदानी कारसेवकों को याद करते हुए कहा कि कारसेवक 1990 में अयोध्या आए थे और रामलला के ‘दर्शन’ चाहते थे। तत्कालीन सपा सरकार ने निहत्थे भगवान राम भक्तों पर गोलियां चलाई थीं। कई मारे गए थे। आज, मैं घोषणा करता हूं कि ऐसे सभी कारसेवकों के नाम पर यूपी में सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कश्मीर में 24 घण्टे में 5 आतंकी ढेर, एक दिन पहले ढेर हुआ था बुरहान वानी का समकालीन

Next Story

आगरा: 5वें पति की हत्या कर प्रेमी से करना चाहती थी शादी, प्रेमी संग महिला गिरफ्तार

Latest from राम राज्य

पटाखे फोड़ने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिन्दू युवक के साथ की मारपीट, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, वीडियो वायरल

हाथरस- उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में दीपावली के मौके पर आतिशबाजी कर रहें हिन्दू युवक के…

दलितों के घर जाकर देवी-देवताओं की मूर्ति निकाली, पोस्टर फाड़े, शिकायत करने पर दी एससी एसटी एक्ट की धमकी

हाथरस- उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में तथाकथित अंबेडकर वादियों के द्वारा दलितों के घर जाकर हिन्दू…

हिंदू त्यौहार को मिली अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि, दुर्गा पूजा यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल

नई दिल्ली: भारत के त्यौहार दुर्गा पूजा को अब अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हो चुकी है। संयुक्त…