मस्जिद के सामने महिला धावकों ने किया स्क्वाट डांस, भड़के मुस्लिम संगठन, की कार्रवाई की मांग

मॉस्को: रूस के ततारस्तान से महिला धावकों द्वारा टाइट कपड़ो में एक्सरसाइज और डांस करने का वीडियो सामने आते ही बवाल मच गया। ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा विवाद मस्जिद के नजदीक टाइट कपड़ों में डांस और एक्सरसाइज करने की बात को लेकर हुआ है।

आपको बता दें कि ततारस्तान रूस का मुस्लिम बाहुल्य राज्य है। महिला धावकों का एक्सरसाइज का वीडियो सामने आने के बाद सबसे ज्यादा नाराजगी मुस्लिम संगठन के लोगों को है। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने लोगों को उकसाने का काम किया है। महिला धावकों ने तमाम आरोपों पर जवाब देते हुए कहा है कि, उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया, जिससे किसी को परेशानी हो।

वीडियो में महिला धावकों को कुल-शरीफ मस्जिद के निकट स्क्वाट और डांस करते हुए देखा जा सकता है। इसी बात को लेकर लोगों मेंन आक्रोश हैं. उनका कहना है कि यदि महिलाओं को इस तरह के भड़काऊ कपड़ों में एक्सरसाइज करनी थी, तो उन्हें कोई दूसरा स्थान खोजना चाहिए था।

वीडियो सामने आने के बाद ततारस्तान के उप मुफ्ती रफीक मुखमत्सिन ने इसे महिलाओं का उत्तेजक प्रदर्शन करार दिया है। साथ ही उन्होंने इस प्रकार के कृत्य को अस्वीकार्य बताया। कुछ लोग रमजान का पवित्र महीना होने का हवाला देकर इस कृत्य का विरोध कर रहे हैं।

दूसरी तरफ वीडियो बनाने वालीं एकाटेरिना ने कहा कि महिला एथलीट कजान मैराथन से पहले अभ्यास कर रही थीं। हमने किसी की भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से मस्जिद को नहीं चुना था। हालाँकि अब तक महिला धावकों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की खबर नहीं हैं।

+ posts

Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भीम आर्मी नेताओं ने पंचायत चुनाव में परिणाम पक्ष में घोषित कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी को घेरा, 20 पर केस दर्ज

Next Story

गाजियाबाद: इस्तेमाल दस्तानों को पैक कर बेचते थे दोबारा, आरोपी जमीर, अजीम व परवेज गिरफ्तार

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…