हनुमानगढ़: राजस्थान के हनुमानगढ़ में बिना मास्क दिखे संत तो कांग्रेस पार्षद ने थप्पड़ जड़ दिया, डंडे से पीटा जबकि खुद भी मास्क नहीं लगाया था।
पीलीबंगा क्षेत्र की वार्ड नंबर 35 की पार्षद पूनम महंत ने मास्क न लगाए होने के कारण 2 संतों की पिटाई शुरू कर दी। एक संत ने गले में लिपटे कपड़े की ओर इशारा किया लेकिन पार्षद नहीं मानी पहले थप्पड़ जड़ा फिर डंडे से पिटाई करने लगी। खास बात यह कि पार्षद ने स्वयं भी मास्क नहीं लगाया था। घटना के वायरल वीडियो मे देखा जा सकता है कि कांग्रेस पार्षद किस तरह से संतों पर धौंस जमा रहीं हैं।
संतों को मारने का किसने दिया अधिकार
घटना का वीडियो वायरल हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कांग्रेस पार्षद की जमकर आलोचना कर रहे है। लोगों ने पूछा कि आगर संतों ने मास्क नहीं भी लगाया था तो कांग्रेस पार्षद को उन्हें पीटने का अधिकार किसने दिया?
वहीं ट्विटर पर घटने के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने लिखा कि, “वाह …यही है कांग्रेस की सच्चाई ..संतो और साधुओं पर अत्याचार …हिंदुओं के प्रति नफ़रत, राहुल जी धिक्कार है … मगर आप क्या जाने संत और साधु क्या होते है ..आप ने तो कहा था “हाँ हम मुसलमानो की पार्टी है!”
वहीं घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पार्षद ने नाटकीय अंदाज में एक दूसरा वीडियो वायरल किया है। इसमें वह घर से निकलकर साधुओं को मास्क देते नजर आ रही हैं। साथ ही मास्क लगाने की हिदायत भी दे रही हैं। इस वीडियो को कांग्रेस के ही वार्ड 4 के पार्षद लक्ष्मण गोयल ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया।
Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.