तालिबान के समर्थन में उतरा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, कहा: आने वाले दिन सबके लिए अच्छी खबरें लाएंगे

लखनऊ: भारत में भी तालिबान के समर्थन में कई लोग बयानबाजी कर रहे हैं। सपा सांसद के बाद अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी तालिबान के लिए कसीदे पढ़े हैं।

AIMPLB प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी ने बोर्ड की तरफ़ से तालिबान को सलाम-ए-मोहब्बत भेजा है। मौलाना नोमानी ने कहा कि तालिबान की जीत उन्हें सलामी का हकदार बना देती है। इंशा अल्लाह आने वाले दिन सबके लिए अच्छी खबरें लाएंगे। आपकी इस जीत पूरी दुनिया के मजलूम दबे कुचलों के हौसलों को बढ़ाया है।

सत्ता के फैसले धरती पर नहीं स्वर्ग में होते हैं: सचिव

वहीं बोर्ड के सचिव मौलाना उमरैन महफूज रहमानी ने भी तालिबान का समर्थन जताया है। सोशल मीडिया पर जारी बयान में मौलाना उमरैन कहते हैं, “अफगानिस्तान में तालिबान की जीत यह दिखाने के लिए पर्याप्त है कि युद्ध बुद्धि और ताकत से नहीं, बल्कि अल्लाह की मदद से जीते जाते हैं, और कुरान की इस आयत में अपने आप में शाश्वत सत्य है।”

बोर्ड सचिव आगे कहते हैं, “तालिबान ने अफगानिस्तान पर विजय प्राप्त की, न कि उसके द्वारा साधन और संसाधनों की शक्ति, लेकिन विश्वास और विश्वास के शाश्वत धन से! इतना ही नहीं, बल्कि एक सार्वजनिक माफी की घोषणा करके, उसने साबित कर दिया कि वह मुहम्मद के दासों के समूह से संबंधित है।”

सचिव ने यह भी कहा कि तालिबान की असाधारण सफलता से दुनिया हैरान है, भौतिकवादी लोग यह नहीं समझते कि वे इतनी तेजी से सत्ता में कैसे आए, उनके लिए यह समझने की कोशिश करने का समय है कि सत्ता के फैसले धरती पर नहीं स्वर्ग में होते हैं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘जो इनकी मदद करेगा वो गांव में नहीं रह पायेगा’: धमकियों से परेशान हिंदू परिवार ने लगाए ‘घर बिकाऊ है’ के पोस्टर

Next Story

हिमाचल: फेसबुक यूजर आमिर ने 14 अगस्त को मनाया पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस, पुलिस ने दर्ज किया केस

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…