धुबरी: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद राज्य में उपजी राजनीतिक हिंसा के बाद सैकड़ों परिवारों ने बंगाल से पलायन शुरू कर दिया है।
पलायन करने वाले ये परिवार बंगाल की सीमा से सटे राज्य असम के कई जिलों में शरण ले रहे हैं। पीड़ितों के आश्रय के बारे में खुद असम सरकार के मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने जानकारी दी।
हिमंत ने पीड़ितों की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि बंगाल से लोगों का दुखद पलायन जारी है! 450 से अधिक लोग, जो बंगाल में निर्मम उत्पीड़न के डर से पार कर गए, धुबरी में 2 आश्रयों में रखे गए हैं। उन्हें राहत मिल रही है, और COVID19 के लिए भी परीक्षण किया जा रहा है।
उधर भाजपा असम प्रतिनिधिमंडल ने धुबरी में एक शिविर का दौरा किया। उन लोगों ने कहा कि कूच बिहार से अभी भी 200 से अधिक लोग आ रहे हैं। असम भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास व भाजपा सांसद राजदीप रॉय ने उनसे मुलाकात की।
बता दें कि इससे पहले असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मुख्य सचिव और डीजीपी को चुनाव पर्यंत हिंसा के कारण पश्चिम बंगाल से राज्य में प्रवेश करने वालों को भोजन, आश्रय देने का निर्देश दिया था।
गौरतलब है कि हिमंत ने कल ही एक ट्विटर पोस्ट में बताया था कि 300-400 बीजेपी बंगाल कार्यकर्ता और परिवार के सदस्यों ने अत्याचार और हिंसा का सामना करने के बाद असम में धुबरी पार कर गए हैं।