मुंबई : BJP पर आरोप लगाने वाले राहुल गांधी को शरद पवार ने ही उनका इतिहास याद करा दिया।
भारत चीन सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं। वो चीन द्वारा भारत की जमीन हड़पने का आरोप लगा रहे हैं लेकिन उन्ही के साथ महाराष्ट्र में सरकार चला रहे शरद पवार नें राहुल गांधी को उनकी पार्टी का बुरा इतिहास ही याद करा डाला।
NCP प्रमुख शरद पवार ने आज अपने एक बयान में कांग्रेस को उनके शासनकाल में चीन के साथ लापरवाही की याददाश्त ताजा कराई। उन्होंने कहा कि “हम यह नहीं भूल सकते कि 1962 में क्या हुआ था जब चीन ने हमारे क्षेत्र के 45,000 वर्ग किमी क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था।”
हाल के सीमा विवाद पर पवार ने साफ करते हुए कहा कि “वर्तमान में, मुझे नहीं पता कि चीन ने किसी भूमि पर कब्जा किया है, लेकिन इस पर चर्चा करते समय हमें अतीत को याद रखने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।”
राहुल गांधी की सीमा विवाद पर बयान को लेकर पवार ने कहा कि “मुझे नहीं लगता कि युद्ध की कोई संभावना है, लेकिन चीन ने निश्चित रूप से एक दुस्साहस किया है। गालवान में हम जिस मार्ग का निर्माण कर रहे हैं, वह हमारी सीमा पर है।”
We can’t forget what happened in 1962 when China occupied 45,000 sq km of our territory. At present,I don’t know if they occupied any land,but while discussing this we need to remember past. National security matters shouldn’t be politicised: Sharad Pawar on Rahul Gandhi’s remark pic.twitter.com/bzZmRZtwVU
— ANI (@ANI) June 27, 2020
बोलिए कि चीन ने हमारी जमीन ले ली: राहुल
राहुल ने कहा, “प्रधानमंत्री जी, आपको सच बोलना ही पड़ेगा, देश को बताना पड़ेगा। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अगर आप कहेंगे कि जमीन नहीं गई है, लेकिन जमीन गई होगी तो चीन को इससे फायदा होगा। हमें मिलकर इनसे लड़ना है। इन्हें उठाकर वापस फेंकना है, निकालना है।”
इसके अलावा राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा था कि “आप बोलिए कि चीन ने हमारी जमीन ली है और हम कार्रवाई करने जा रहे हैं। पूरा देश आपके साथ खड़ा है।’
उन्होंने फिर से यह सवाल दोहराया कि हमारे जवानों को हिंसक झड़प वाली रात बिना हथियार के किसने भेजा और क्यों भेजा ?”
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’
Why Shivendra Tiwari is writing this piece?
Shivendra Tiwari is a student of journalism at the University of Delhi. Shivendra comes from a very remote village of Riwa situated in Madhya Pradesh. Shivendra’s knowledge about regional and rural politics defines his excellence over the subject. Apart from FD, he writes for ‘Academics 4 Namo’ and ‘Academics for Nation’ to express the clear picture of right-wing in the rural areas. Moreover, Tiwari Ji is from a science background and had scored more than 95% in his intermediate exams!