‘सवर्ण आयोग बनाने का वादा पूरा करे शिवराज सरकार, सवर्णों में उपेक्षा का भाव’- BJP विधायक ने लिखा पत्र

मैहर: मध्यप्रदेश के सतना जिले के भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर सवर्ण आयोग बनाने के वादे को पूरा करने का आग्रह किया है।

सतना जिले के मैहर विधानसभा से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लिखे पत्र में कहा, “पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे वर्तमान प्रयासों के लिये प्रधानमंत्री सहित आप को बधाई व धन्यवाद। इसी कड़ी में मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि रीवा में इस वर्ष 26 जनवरी को आपके द्वारा सवर्ण आयोग के गठन की घोषणा की गई थी, किन्तु ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य इत्यादि वर्गों के हितरक्षण हेतु सवर्ण आयोग के गठन को लेकर अब तक गंभीर प्रयास न होने से सवर्ण वर्ग में निराशा व उपेक्षा का भाव जागृत हो रहा है।”

विधायक ने आगे लिखा, “आप इस प्रदेश के संवेदनशील मुखिया हैं, आशा और विश्वास है कि आप शीघ्र ही संवैधानिक दर्जा देते हुए सवर्ण आयोग का गठन करेंगे। इससे प्रदेश में पार्टी को अभूतपूर्व समर्थन प्राप्त होगा। विशेषकर ग्वालियर, चंबल और विन्ध्य क्षेत्र में आपके इस सामयिक कदम से अत्यंत ही लाभ होगा, समरसता का वातावरण बनेगा।

अंत में विधायक ने कहा, “मैं पुनः आपका हृदय से धन्यवाद देता हूँ और पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर आपके प्रयासों के लिये आभार प्रकट करता हूँ और आशा करता हूँ कि आप शीघ्र ही सवर्ण आयोग के गठन हेतु समुचित कार्यवाही करेंगे।”

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने रीवा में इसी साल 26 जनवरी के कार्यक्रम में कहा था कि सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक आयोग की तर्ज पर सवर्ण आयोग बनाएगी, जो सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए काम करेगा।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बंटवारे के दर्द को याद करने के लिए 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाएगी सरकार, PM ने की घोषणा

Next Story

अयोध्या रामजन्म भूमि की टोह लेने की फिराक में था शामली का आतंकी इज़हार, जम्मू से 4 जैश आतंकी गिरफ्तार

Latest from एमपी पेंच

मुस्लिम युवकों की शर्मनाक करतूत, महाकाल की शाही सवारी के दौरान छत से लोगों पर थूका, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन- मध्यप्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान मुस्लिम युवकों की बेहद ही…

दलित परिवार के द्वारा धर्मांतरण का दबाव बनाने पर 24 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

इंदौर- मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में विजय नगर थाना क्षेत्र से हैरान और परेशान कर देने…

जनजातीय समुदाय के लोगों ने भरी हुंकार, कहा धर्मांतरण करने वालों को न मिले आदिवासी कोटे का लाभ

भोपाल-  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज आदिवासी समुदाय के हजारों लोगों ने धर्म परिवर्तन करने…