सावरकर के मुद्दे पर महाराष्ट्र में हाल ही में सियासत से प्रेम रचाने वाली कांग्रेस व शिवसेना आमने सामने आ चुकी हैं।
Thank you to GS Organisation, Venugopal Ji, all our AICC General Secretaries, State Incharges, PCC Chiefs, Heads of Frontal Organisations & everyone else who worked tirelessly behind the scenes to make today’s #BharatBachaoRally a huge success. ? pic.twitter.com/ykIhgqoEHc
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 14, 2019
इस कार्यक्रम में कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्षा सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह समेत पार्टी के दिग्गज नेता थे।
भाजपा ने मुझे माफी मांगने के लिए कहा। मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, राहुल गांधी है। मैं सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा। मैं मर जाऊंगा, मगर माफी नहीं मांगूंगा, न कोई कांग्रेस कार्यकर्ता मांगेगा : श्री @RahulGandhi#BharatBachaoRally pic.twitter.com/j7H1V8Y0qS
— Congress (@INCIndia) December 14, 2019
हालाँकि इसके लिए राहुल गांधी नें सावरकर को अपने भाषण में इस्तेमाल किया। राहुल बोले -“मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं राहुल गांधी है, जो माफ़ी मांग लूँगा। सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा। मैं मर जाऊंगा, मगर माफी नहीं मांगूंगा, न कोई कांग्रेस कार्यकर्ता मांगेगा।”
भाजपा ने मुझे माफी मांगने के लिए कहा। मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, राहुल गांधी है। मैं सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा। मैं मर जाऊंगा, मगर माफी नहीं मांगूंगा, न कोई कांग्रेस कार्यकर्ता मांगेगा : श्री @RahulGandhi#BharatBachaoRally pic.twitter.com/Pasa78PfUf
— Congress (@INCIndia) December 14, 2019
वहीं शिवसेना नेता व सांसद संजय राउत नें राहुल गांधी के बयान पर तुरन्त पलटवार किया। उन्होंने कहा कि “सावरकर महाराष्ट्र के ही नहीं बल्कि पूरे देश के भगवान हैं।”
इसके बाद कहा “जितना बलिदान नेहरू व गाँधी जी देश ने देश की आज़ादी के लिए दिया है उतना ही सावरकर नें भी। इसलिए इस देवता का सम्मान करना चाहिए, इससे कोई समझौता नहीं।”
विर सावरकर हे महाराष्ट्राचेच नव्हे तर देशाचे दैवत आहे.
सावरकर नावात राष्ट्राभिमान आणि स्वाभिमान आहे. नेहरू ,गांधी यांच्या प्रमाणेच सावरकर यांनी स्वातंत्र्यासाठी जीवनाचा होम केला. अशा प्रत्येक दैवताचा सन्मान करायला हवा.इथे तडजोड नाहीत.
जय हिंद— Sanjay Raut (@rautsanjay61) December 14, 2019
शिवसेना नेता संजय राउत नें आगे कहा “मैं पण्डित नेहरू व महात्मा गांधी को मानता हूँ, इसलिए सावरकर का अपमान न करो।”
आम्ही पंडित नेहरू,महात्मा गांधी यांना मानतो तुम्ही वीर सावरकरांचा अपमान करू नका.सुज्ञांस अधिक सांगणे न लगे.
जय हिंद— Sanjay Raut (@rautsanjay61) December 14, 2019
हालांकि राउत के बयान को कांग्रेस किस तरह लेती है ये वक़्त बताएगा।