सीतापुर: आंबेडकर और बुद्ध की मूर्तियां हटाने गई टीम पर पथराव, आठ पुलिसवाले घायल, अफसर की गाड़ी भी तोड़ी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के पिसावां थाना क्षेत्र के विभरापुर गांव में शनिवार दोपहर को उस समय हालात तनावपूर्ण हो गए जब प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम गांव में सार्वजनिक ज़मीन पर बनी चबूतरे से डॉ. भीमराव आंबेडकर और भगवान बुद्ध की प्रतिमाएं हटाने पहुंची। प्रतिमाएं हटाने की कार्रवाई तो शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो गई, लेकिन जैसे ही टीम गांव से लौटने लगी, ग्रामीणों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। पथराव में आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि क्षेत्राधिकारी महोली का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया और पांच लोगों को मौके से हिरासत में लिया। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात कर दी गई है।

11 मार्च को रखा गया था चबूतरा, शिकायत के बाद शुरू हुई कार्रवाई

विभरापुर गांव के कुछ ग्रामीणों ने 11 मार्च को पंचायत भवन के सामने सार्वजनिक ज़मीन पर चबूतरा बनाकर उस पर डॉ. भीमराव आंबेडकर और भगवान बुद्ध की मूर्तियां स्थापित कर दी थीं। इस मामले को लेकर किसी व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद 12 मार्च को तहसील प्रशासन की टीम गांव पहुंची और जांच में पाया गया कि प्रतिमाएं सार्वजनिक ज़मीन पर रखी गई हैं। इसके बाद तहसील प्रशासन ने ग्रामीणों को प्रतिमाएं हटाने का नोटिस जारी किया था।

समाधान दिवस में दोबारा आई शिकायत, टीम लेकर पहुंचे एसडीएम और सीओ

शनिवार को महोली तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक बार फिर इस मामले की शिकायत पहुंची। इसके बाद उपजिलाधिकारी (एसडीएम) शशिबिंद द्विवेदी और क्षेत्राधिकारी (सीओ) विशाल गुप्त, महोली, पिसावां और इमलिया सुल्तानपुर थानों की पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे। प्रशासन ने जेसीबी मशीन बुलाकर चबूतरे को हटवाया और प्रतिमाओं को वहां से हटा दिया। कार्रवाई के दौरान ग्रामीण शांत नजर आ रहे थे और किसी तरह का विरोध नहीं हुआ।

पुलिस टीम पर अचानक हुआ पथराव, आठ पुलिसकर्मी घायल

प्रतिमाएं हटाने की कार्रवाई पूरी होने के बाद जैसे ही पुलिस और प्रशासन की टीम गांव से निकलने लगी, अचानक कई ग्रामीणों ने एकत्र होकर पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में पिसावां थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह तोमर, इमलिया सुल्तानपुर थानाध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव, दारोगा बीपी मिश्र, महिला सब इंस्पेक्टर भावना भारद्वाज, सिपाही राहुल और आशीष सहित कुल आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके अलावा क्षेत्राधिकारी महोली की सरकारी गाड़ी भी पथराव में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

लाठीचार्ज कर संभाला गया मामला, पांच ग्रामीण हिरासत में

पथराव के बाद पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए हल्का बल प्रयोग किया और भीड़ को गांव के भीतर खदेड़ा। मौके से पांच ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है। पिसावां थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। गांव में किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए दो उपनिरीक्षक और पीएसी की एक टुकड़ी को तैनात कर दिया गया है। पुलिस गांव में लगातार गश्त कर रही है और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

नंदकिशोर गुर्जर का फूटा गुस्सा: कलश यात्रा रोकने पर योगी प्रशासन को घेरा, बोले- मेरा एनकाउंटर कराना चाहती थी पुलिस

Next Story

रायबरेली में ब्राह्मण युवक की पीट-पीटकर हत्या, ईंट-डंडों से किया हमला, चार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

Latest from उत्तर प्रदेश

UP: नहीं थम रही ब्राह्मण हत्या, राधा-कृष्ण मंदिर के पुजारी की गोली मारकर हत्या, सपा ने CM योगी से माँगा जवाब

बलरामपुर: झारखंडी में स्थित प्रसिद्ध राधा-कृष्ण मंदिर के पुजारी शत्रोहन द्विवेदी उर्फ बाबू (28 वर्ष) की…

भीमनगरी उद्घाटन में मचा बवाल: ‘राधे-राधे’ से भड़के लोग, भंते नाराज, माला लेकर पहुंचा युवक, पुलिस से भिड़ा शख्स

आगरा: भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आगरा में आयोजित भीमनगरी कार्यक्रम में उस समय…

“रेप तो बच्चे ही करते हैं”: अलीगढ़ में अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा के दौरान महिला से छेड़छाड़, शिकायत करने पर पुलिस ने डांटा, वीडियो वायरल

अलीगढ़: जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है जहाँ अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा के दौरान…

रामजी लाल सुमन का करणी सेना पर तीखा हमला: ‘हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है’, गड़े मुर्दे मत उखाड़ो वरना भारी पड़ेगा

आगरा: अंबेडकर जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने…