सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने स्वतंत्रता सेनानियों की तुलना तालिबान से की, UP पुलिस ने दर्ज किया केस

संभल: अफ़ग़ानिस्तान संकट के बीच तालिबान के कृत्यों का समर्थन करने वाले सपा सांसद पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

संभल से सपा सांसद डा. शफीकुर्रहमान वर्क ने हाल में तालिबान द्वारा बलपूर्वक अफ़ग़ानिस्तान सरकार को हटाने के कृत्यों का समर्थन किया था।

इसी बयान को लेकर सम्भल थाने में सांसद शफीकुर्रहमान व दो अन्य के विरुद्ध IPC की धाराओं 153 A, 124 A और 295 A के तहत मामला दर्ज किया गया है।

FIR की पुष्टि करते हुए संभल एसपी चक्रेश मिश्रा ने कहा कि थाना संभल कोतवाली में कल देर रात संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और 2 अन्य के ख़िलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। तहरीर में बताया गया कि इन्होंने तालिबान के संबंध में भड़काऊ बयान दिए, एक मीडिया ब्रीफिंग में तालिबान की तुलना भारत के स्वाधीनता सेनानियों से की गई।

शिकायतकर्ता ने उनपर आरोप लगाते हुए कहा था कि अफगानिस्तान मे तालिबान आतकवादियों द्वारा करने आम व सता कब्जाने का कार्य किया गया। जिसका समर्थन कर तालिबान आतकवादियों का समर्थन किया गया है। जिसमें इनके द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तालिबान आतकवादियों से तुलना की गयी है। जिससे आम जनता की जनभावनाये आहत हुई हैं और भारत के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियो का अनादर हुआ है।

सपा सांसद ने तालिबान का किया समर्थन:

बीते दिनों शफीकुर्रहमान बर्क ने अफगानिस्तान में तालिबान पर कब्जे की तुलना भारत में ब्रिटिश राज से कर दी। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में जब अंग्रेजों का शासन था और उन्हें हटाने के लिए हमने संघर्ष किया, ठीक उसी तरह तालिबान ने भी अपने देश को आजाद किया।

तालिबान की तारीफ

बर्क ने तालिबान की तारीफ करते हुए कहा कि, इस संगठन ने रूस, अमेरिका जैसे ताकतवर मुल्कों को अपने देश में ठहरने नहीं दिया. गौरतलब है कि, तालिबान ने अफगानिस्तान सरकार को बेदखल करते हुए अपनी सत्ता जमा ली है। वहीं, कई जगह हिंसक झड़पों में आफगान नागरिकों को मार दिया गया। वहां के नागिरक अन्य देशों से लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

तालिबान को अफगानिस्तान सरकार के रूप में मान्यता देने की कोई योजना नहीं: कनाडा

Next Story

‘जो इनकी मदद करेगा वो गांव में नहीं रह पायेगा’: धमकियों से परेशान हिंदू परिवार ने लगाए ‘घर बिकाऊ है’ के पोस्टर

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…