हरिद्वार: देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ में पहली बार हुतात्माओं के लिए यज्ञ करने की तैयारी है।
उत्तराखंड के लोक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हरिद्वार कुंभ में एक अनूठा यज्ञ होने जा रहा है। यह यज्ञ देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों की स्मृति में आयोजित किया जायेगा।
बैरागी कैंप में इस यज्ञ के आयोजन के लिए अस्थाई शहीदनगर बनाया जा रहा है। यह अनूठा यज्ञ बालक योगेश्वर महाराज के सानिध्य में किया जाएगा।
सूचना में बताया गया है कि विभिन्न घटनाओं में शहीद हुए 450 अफसरों व जवानों के परिजनों को यज्ञ में शामिल होने का न्योता भेजा गया है। परिजन अति विष्णु यज्ञ में आहुति देकर देश की कुशलता, विकास और शांति की कामना करते हुए शहीदों के बलिदान को याद करेंगे। आहुति देने के लिए शत कुंडीय यज्ञशाला बनाई गई हैं।
मास्क आकृति में मानव श्रंखला का रिकॉर्ड:
गौरतलब है कि हरिद्वार में चल रहे महाकुम्भ में कई अनोखे आयोजन किए जा रहे हैं। इसीकड़ी में पिछले दिनों ही कोविड संक्रमण से बचाव हेतु सन्देश देने के लिए आज एक मानव श्रृंखला बनाई गई जिसे मास्क के आकार में ढाला गया।
देवभूमि के हरिद्वार में गोरी शंकर पार्किंग स्थल में सुगम कुम्भ एवम सुरक्षित कुम्भ का ध्येय को आत्मसात किये जवानों ने एक कार्यक्रम के दौरान मास्क की आकृति बना कर दो गज दूरी मास्क जरूरी का संदेश दिया।
यह मास्क आकृति इतिहास में सबसे बड़ी मानव सृजित मास्क आकृति है जिसे इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज करने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड की ओर से जज वीरेंद्र सिंह एवमं समन्वयक संदीप विश्नोई मौजूद रहे।
मास्क आकृति में कुंभ मेला पुलिस, SDRF उत्तराखंड पुलिस PAC ATS उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश PAC राजस्थान होमगार्ड, CRPF, ITBP, CISF, BSF, NSG, SSB के कुल 5077 सम्मलित रहे।