कांग्रेस के CAA विरोध के बीच अमरिंदर का बयान- पाकिस्तान में कई सिख प्रताड़ित !

पंजाब : CAA विरोध के बीच कांग्रेसी CM अमरिंदर सिंह नें पाकिस्तान में सिख अल्पसंख्यकों के साथ हुए अत्याचार का मुद्दा उठाया है।

जहां एक तरफ़ कांग्रेस के नेता CAA जैसे क़ानूनों को मुखरता से विरोध कर रहे हैं वहीं कुछ नेता अब कानून पर फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं। पहले कपिल सिब्बल फिर जयराम रमेश, सलमान खुर्शीद व शशि थरूर जैसे नेता CAA विरोध में कांग्रेस को एकटक ध्यान न देने की सलाह दे चुके हैं। इसके बजाय अर्थव्यवस्था जैसे दूसरे मुद्दे उठाने की हिमाकत कर रहे हैं।

अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह नें पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के अत्याचार का मामला उठाया है।

उन्होंने एक ट्वीट में पाकिस्तान में रह रहे मानवाधिकार कार्यकर्ता रदेश सिंह टोनी की सुरक्षा के लिए पाक प्रधानमंत्री से आग्रह किया है। अमरिंदर नें कहा कि मैं समझता हूं कि वह पाकिस्तान में असुरक्षित महसूस कर रहा है, जोकि हाल के महीनों में कई सिखों को प्रताड़ित होते देखा गया है।”

आगे उन्होंने कहा कि “उसके और उसके जैसे अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए और जरूरत पड़ने पर उनके सुरक्षित मार्ग की सुविधा प्रदान करनी चाहिए।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

CAA के समर्थन में उतरे राज ठाकरे, बोले- बाहर करो बांग्लादेशी व पाक मुस्लिमों को!

Next Story

गवर्नर आरिफ़ खान का बयान, CAA से ज्यादा आरक्षण का मंडल आंदोलन में हुआ था विरोध !

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…