बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में ग्रामीणों ने गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर पथराव कर दिया।
नहटौर थाने के अलीनगर इलाके में मामला आया है जहां मंगलवार को ग्रामीणों ने पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया। ग्रामीण पशु तस्कर की गिरफ्तारी से नाराज थे। घटना के बाद कई थानों की फोर्स गांव में तैनात की गई थी।
जानकारी के मुताबिक हमलावर ग्रामीण फरार हो गए हैं जबकि पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। गाँव पूरी तरह छावनी में तबदील हो चुका था।
वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर बिजनौर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली कि अलीपुर गांव में खुर्शीद नामक व्यक्ति के घर में गोवध हुआ है।
प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस बल खुर्शीद के घर गए और तलाशी ली वहां गोमांस और कुछ और साक्ष्य मिले। एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर गाड़ी में बैठ गए, चलने लगे तो चलते समय खुर्शीद के परिवार वालों ने शोर मचाया। इसके बाद दो-तीन पड़ोसी घरों के लोगों ने पत्थर चलाए जिससे गाड़ी के पिछले हिस्से तक पत्थर पहुंचे।
पुलिस उसको लेकर आई, पुलिस को किसी प्रकार की चोट नहीं आई। वहां पर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी क्षेत्र अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक व अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
अंत में पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की बात करते हुए कहा कि सख्त धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। इनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। संपत्ति की कुर्की भी होगी। हिस्ट्रीशीटर खोली जाएगी और गैंग का पंजीकरण भी किया जाएगा।