दावते इस्लामी के धर्मांतरण अभियान का खुलासा करने वाले सूफी संगठन को मिली धमकी, जांच में जुटी कानपुर पुलिस

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में सूफी इस्लामिक बोर्ड के प्रवक्ता को धमकी मिलने का प्रकरण सामने आया है जिसकी अब पुलिस जांच कर रही है।

सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता कौसर हसन मजीदी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक मैसेंजर पर जान से मारने की धमकी मिली है।

धमकी के पीछे का कारण बताया जा रहा है कि मजीदी ने मुस्लिम बहुल इलाकों में पाकिस्तानी दावत-ए-इस्लामी संगठन की सक्रियता का खुलासा किया था। मजीदी ने खुलासे में कहा था कि पाकिस्तानी दावत-ए-इस्लामी ने चंदे के लिए इलाके में बॉक्स लगवाए हैं जिसका उपयोग जबरन धर्मांतरण के लिए हो रहा है।

वहीं पुलिस ने ऐसे बॉक्स बरामद भी किए थे। अब शिकायत के प्रकरण पर भी कानपुर पुलिस जांच कर रही है।

मजीदी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा “हमारे परिवार के लोगों का क्या दोष है ? हमारे परिवार के लोग भी इस देश के नागरिक हैं। उनको भी जिंदा रहने का अधिकार है, उनको भी सुरक्षा पाने का अधिकार।

आगे उन्होंने कहा “ऐसे पहले भी हमारे परिवार पर कई हमले हो चुके हैं। हमारे परिवार को सुरक्षा दिलाई जाए इस संबंध में हम प्रार्थना पत्र देने आए हैं।”

उधर प्रकरण में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में हम लोग जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रहे हैं। इस संबंध में जांच की जा रही है एवं सभी यह एसएचओ को निर्देश दिए गए हैं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘पाठ्यक्रमों में महिलाओं को कमतर बताने वाले अंशों को तत्काल हटाएं’- CM शिवराज के निर्देश

Next Story

जबरन धर्मांतरण के बाद करा रहे थे निकाह, UP पुलिस ने मौलवी समेत 3 को दबोचा

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…