UP में फिर बढ़ी ब्राह्मणों की हत्या, अब डॉक्टर को बेरहमी से पीटकर उतारा मौत के घाट

सुल्तानपुर: उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर जिले में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह के भतीजे और भाजयुमो के वर्तमान जिलाध्यक्ष चंदन नारायण सिंह के चचेरे भाई अजय नारायण सिंह निवासी नारायणपुर की दबंगई सामने आई है, जहां पैसों के लेन देन और संपत्ति विवाद में अजय नारायण सिंह ने अपने साथियों के मिलकर जयसिंहपुर सीएचसी पर तैनात एक ब्राह्मण डाॅक्टर घनश्याम त्रिपाठी की पीट-पीट कर नृशंस हत्या कर दी हैं।

मिलने के बहाने बुलाकर बेरहमी से की मारपीट

मृतक की पत्नी नीता त्रिपाठी के अनुसार उसके पति घनश्याम त्रिपाठी उम्र 56 वर्ष शनिवार शाम चार बजे शास्त्री नगर स्थित घर आए और कहा कि नारायणपुर निवासी अजय नारायण सिंह ने उन्हें मिलने बुलाया है, जिसके बाद सब्जी के लिए पैसे लेकर वह घर से निकल गए और शाम करीब साढ़े सात बजे एक टेंपो उनके घर के सामने आकर रूका और उनके पति को लहुलुहान अवस्था में छोड़ कर भाग गया, उन्होंने बताया कि अजय नारायण सिंह ने उन्हें मारा हैं। वो ज्यादा कुछ बता पाते कि इतने में वह बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले गए जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नीता ने बताया कि उनके पति ने शास्त्रीनगर स्थित सरस्वती विद्यामंदिर स्कूल के पीछे अजय नारायण सिंह से दो विस्वा जमीन खरीदी थी, जिसके एवज में 50 लाख  रुपये पहले ही दे चुके थे। इसके बावजूद अजय नारायण सिंह के द्वारा उन्हें जमीन का कब्जा नहीं दिया गया और पुनः एक लाख रुपये की मांग की गई, जो उनके पति ने दे दिए। लेकिन इसके बाद अब और ढाई लाख रुपये की मांग की जा रहीं थी।

नीता ने पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा को रोते हुए बताया कि उनके पति को बुरी तरह मारने के बाद एक टेंपो पर लादकर घर भेज दिया, टेंपो चालक उन्हें घायल अवस्था में उतार कर बिना पैसे लिए ही भाग गया। नीता ने बताया कि उसके पति मरणासन्न अवस्था में थे और बार-बार पानी मांग रहे थे, वे केवल इतना बता पाए कि उन्हें अजय नारायण सिंह ने मारा हैं और वह बेहोश हो गए।

वहीं इस घटना के बाद से पूरे शहर में सनसनी फैली हुई है और जिले की कानून व्यवस्था भी सवालों के घेरे में आ गई हैं। एसपी सहित कई आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मृतक की पत्नी नीता त्रिपाठी के बयान दर्ज कर मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह सहित तीन पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं। एसपी सोमेन वर्मा का कहना है किकि सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, नगर कोतवाली सहित कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहीं हैं।

बड़े ही सज्जन और शांत स्वभाव के थे डाॅ. त्रिपाठी

आपको बता दे कि डाॅक्टर घनश्याम त्रिपाठी जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संविदा मेडिकल आफिसर के पद थे, लगभग तीन साल पहले उन्हें तैनात किया गया था। इससे पहले वह बेलहरी में भी अपनी सेवाएं दे चुके थे। मूल रूप से लंभुआ के सखौली गाँव के निवासी डाॅ. त्रिपाठी अपने परिवार के साथ सुल्तानपुर के शास्त्री नगर में अपने रहते थे, उनके दो बेटे हैं। जयसिंहपुर सीएचसी पर तैनात फार्मासिस्ट हदा अंसारी ने बताया कि वे बडे़ ही सज्जन व्यक्ति थे, अपने काम से काम रखते थे। उनका कभी भी किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था।


“Neo Politico” is a collective of independent journalists endeavoring to unveil what the mainstream media conceals. Our growth and sustenance heavily rely on the support of our readers. Kindly assist us in upholding our independent journalism, as it also aids in liberating our reporting from commercial and political influence.

UPI: NeoPoliticoEditor@okicici

Gpay/Paytm/Phonepe: 8800454121

OR Become a Patron! (Donate via Patreon)

Paypal: https://paypal.me/falanadikhana?locale.x=en_GB…

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष के बेटे को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, दुष्कर्म और एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज FIR की रद्द

Next Story

UP: ब्राह्मण व्यापारी को बदमाशों ने घेरा, टारगेट कर किया फायर, गंभीर हालत में भर्ती

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…