सुप्रीमकोर्ट में हुई कांग्रेस की किरकिरी: गिरफ्तारी की बजाय अर्नब को सुरक्षा देने का निर्देश दिया!

नईदिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने अर्नब मामले में अपने फैसले से कांग्रेस की किरकिरी करवा दी है।

सोनिया गांधी विवाद में कांग्रेस नेताओं के FIR को लेकर अर्नब सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। जिसको लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा निर्णय है। 

2 बेंच वाली पीठ जिसमें जस्टिस चन्द्रचूड़ व जस्टिस शाह शामिल थे उसने जर्नलिस्ट अर्नब के पक्ष में फैसला सुनाया है। जबकि कांग्रेस गिरफ्तारी के लिए गई थी उल्टा कोर्ट ने अर्णव व उनके चौनल को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में अहम बिन्दु

  1. अर्बन गोस्वामी को 3 सप्ताह तक गिरफ्तार नहीं किया जा सकता ।
  2. आरोप में केवल मुंबई में 1 एफआईआर के माध्यम से जांच ।
  3. आगे की सुरक्षा के लिए 3 सप्ताह के भीतर ट्रायल कोर्ट जाना ।
  4. अन्य सभी एफआईआर में कार्यवाही रुकी, कुछ का तबादला।
  5. मुंबई पुलिस कमिश्नर अर्नब व चैनल की सुरक्षा सुनिश्चित करें। (Story Updated)

आपको बता दें कि अर्नब गोस्वामी ने महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, एमपी, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना में उनके खिलाफ एफआईआर को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।

रिपब्लिक टीवी एडिटर-इन-चीफ आगे अभियोजन पर भी तत्काल रोक लगाना चाहता थे। जिसको देखते हुए अर्नब मामले में आज सुबह 10.30 बजे सुनवाई शुरू हुई थी।

गौरतलब है कि सांप्रदायिक बयान देने और सोनिया गांधी को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए अर्नब के खिलाफ 16 एफआईआर दर्ज की गई थीं।

उधर गोस्वामी ने मोटरसाइकिल सवार दो युवाओं के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की थी जिन्होंने उनकी कार पर कथित रूप से हमला किया था। नतीजतन, ट्विटर पर #ArnabAttacked हैैैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं।

【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘इतना नीचे ब्राह्मण ही गिर सकता है जितना अर्नब’- कांग्रेसी उदितराज के ब्राह्मणों के खिलाफ सीरियल जहर

Next Story

मुश्किल में फ़ँसे कांग्रेस नेता उदितराज, ब्राह्मण विरोधी बयान पर दर्ज हुई FIR !

Latest from सनसनाती खबर

दलितों ने आंबेडकर मंदिर के लिए तोड़ा माँ भवानी का मंदिर, विरोध करने पर छात्रा से बलात्कार का प्रयास व लगाया SC-ST एक्ट

लातूर: महाराष्ट्र के लातूर जिले में कुछ दलितों द्वारा हिन्दू देवी के मंदिर को तोड़ने व…