सूरत: गुजरात के सूरत शहर में मोहम्मद आलम ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक कारखाना मालिक रामू संतराम गोस्वामी की नृशंस हत्या कर दी क्योंकि उसकी पत्नी ने प्रेम संबंध को इनकार कर दिया था और जिसकी पुलिस शिकायत की चेतावनी दे दी थी।
आरोपियों ने मृतक की पत्नी और तीन साल के मासूम बेटे की आंखों के सामने ही इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी मृतक की पत्नी से एकतरफा प्रेम करता था।
हिंदी अखबार भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक आलम रामू की पत्नी को फोन पर परेशान कर रहा था। बताया गया कि सूरत शहर के कतारगाम में कपड़े पॉलिश करने का कारखाना चलाने वाले रामू संतराम गोस्वामी पत्नी व बेटे के साथ अमरोली इलाके में रहते थे। कुछ दिन पहले उनकी पत्नी के मोबाइल पर किसी अज्ञात शख्स का कॉल आया और उसने कहा कि पूजा से बात करवा दीजिए। प
त्नी ने रिप्लाई किया कि ये रॉन्ग नंबर है। इसके बाद भी आरोपी बार-बार कॉल करता रहा। तीन-चार कॉल के बाद आरोपी ने उनसे ही बात करने की बात कही। इसकी शिकायत पत्नी ने रामू से की। नंबर की जांच करने पर पता चला कि यह रामू के ही एक परिचित व्यक्ति आलम का नंबर था।
रामू ने आलम को पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी थी:
आलम की पहचान हो जाने के बाद रामू खुद उसके घर जाकर आलम को समझाइश दे आया था। रामू ने यह भी कहा था कि अगर उसने उसकी पत्नी को परेशान करना नहीं छोड़ा तो वह उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा देगा। इसके बाद दो-तीन दिन तक आलम का फोन नहीं आया था।
रविवार की रात दो साथियों के साथ रामू के घर पहुंचा आलम
रविवार की रात करीब 11 बजे आलम अपने दो साथियों के साथ रामू के घर पहुंचा। दरवाजा खुलते ही तीनों घर में जबर्दस्ती घुस गए और गेट अंदर से लगा लिया। इसके बाद पत्नी व और मासूम बेटे की आंखों के सामने ही रामू के पेट व सीने में कई वार चाकू घोंपकर फरार हो गए।
रामू को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सोमवार तड़के ही आलम और उसके दोनों साथियों अली और सतला को गिरफ्तार किया।
Donate to Falana Dikhana:यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’