हरिनगर (NCT) : BJP नेता तजिंदर बग्गा नें हार के बावजूद लड़कियों के लिए निशुल्क ट्रेनिंग सेंटर खोलने का वादा किया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP नें हालिया परिणामों के अनुसार 62 सीटों के साथ हैट्रिक लगा दी है। उधर बाकी विरोधी पार्टियों में भाजपा को 8 सीटें तो कांग्रेस का लगातार दूसरी बार भी खाता नहीं खुला।
इधर इस चुनाव के बाद भाजपा के चर्चित चेहरे व प्रवक्ता तजिंदर सिंह बग्गा नें हारने के बावजूद भी अपना चुनावी वादा निभाने की बात कही है।
आपको बता दें कि बग्गा दिल्ली की हरिनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे।लेकिन बग्गा AAP प्रत्याशी राज कुमारी ढिल्लों से 20,131 वोटों से हार गए हैं।
भाजपा प्रत्याशी बग्गा को 37,956 वोट मिले जबकि उनके AAP प्रतिद्वंद्वी ढिल्लों को 58,087 वोट मिले हैं।
अपनी हार की बावजूद वादा पूरा करने की बात करते हुए बग्गा नें कहा कि “मैं अगले 30 दिनों में हरि नगर विधानभवन में लड़कियों के लिए निशुल्क आत्मरक्षा कोचिंग सेंटर खोलूंगा।”
आगे बग्गा नें कहा कि “मेरे घोषणापत्र में यह मेरा वादा था, मैं हार गया लेकिन मैं अपनी पूरी क्षमता के साथ अपने लोगों पर अपना वादा पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगा।”
I will open Free self Defense Coaching Centre for Girls in Hari Nagar Vidhanasabha in next 30 Days. It was my promise in my manifesto, I lost but i will try my best to fullfil my Promise to my people on my own Capacity
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) February 11, 2020