तेजस्वी यादव बोले मंदिर-मस्ज़िद की जगह बनें स्कूल-कॉलेज, पत्रकार बोले- बनें पर 9वीं तक, हुए जमके ट्रोल !

पटना (बिहार) : तेजस्वी यादव नें मंदिर मस्ज़िद की तरह स्कूल कॉलेज बनवाने के लिए कहा तो लोगों नें उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

आज देश की सर्वोच्च न्यायालय नें अयोध्या भूमि विवाद में फ़ैसला सुना दिया है जोकि राम मंदिर के पक्ष में है यानी विवादित ज़मीन राम मंदिर के लिए होगी। जबकि अयोध्या में ही अलग से मस्ज़िद निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन देने की बात कही है।

कुल मिलाकर फ़ैसले को लेकर ज्यादातर पार्टियां या उनके नेता न्यायालय के साथ खड़े हैं।

वहीं RJD नें सोशल मीडिया में चलने वाले पोस्ट ‘मंदिर-मस्ज़िद की जगह अच्छे स्कूल कॉलेज व हॉस्पिटल बनवा दिए जाएं’, को कॉपी किया है।

Image for Representation

राम मंदिर के फ़ैसले पर सुप्रीम कोर्ट का आधे अधूरे शब्दों में सम्मान करते हुए तेजस्वी यादव नें कहा कि “माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फ़ैसले का सहदय सम्मान। देश का प्रत्येक मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च हमारा ही है। कुछ भी और कोई भी पराया नहीं है। सब अपने है।”

तेजस्वी नें बयान में ये भी कहा कि “राजनीतिक दलों का ध्यान अच्छे स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और अस्पताल बनाने एवं युवाओं को रोज़गार दिलाने पर होना चाहिए।”

इस बात कई लोगों नें तेजस्वी की खिंचाई करना शुरू कर दिया अब उन्हें स्कूल हॉस्पिटल वाले बयान पर ट्रोल भी सहन करना पड़ रहा है।

इसी पर एक युवा पत्रकार राहुल रोशन नें कहा कि “हां स्कूल बनें लेकिन 9वीं तक ही”।

वहीं यूजर राजेंद्र बोले “अपने तो पढ़े नही लेकिन ज्ञान देने में पीछे नही रहते हो।”

शुभम कुमार बोले “तेजस्वी जी आपके पास भी यूपी मै बहुत सारे जमीन है बना दो ना हॉस्पिटल या बिहार में ही”।

उधर फ़ैसले को लेकर तेजस्वी यादव नें बिहार के लोगों से शांति बनाए रखने के लिए कहा कि “मैं सभी बिहारवासियों से करजोड़ प्रार्थना करता हूँ कि सर्वोच्च न्यायालय का जो भी फैसला आये हम उसे स्वीकार करें और किसी भी कीमत पर सामाजिक सौहार्द को बिखरने ना दें। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे में विद्यमान ईश्वर भी अपने श्रद्धालुओं के बीच फासला नहीं देखना चाहेंगे।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

विवादित ज़मीन पे मुस्लिम अपना एकाधिकार नहीं कर पाए साबित, बनेगा राम मंदिर: सुप्रीम कोर्ट

Next Story

एक्शन में मोदी सरकार: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले- यूनिफॉर्म सिविल कोड का समय आ गया है !

Latest from सोशल डब्बा

पूजा पाठ करा रहे ब्राह्मणों को शिक्षक दिनेश कुमार मीणा ने दी भद्दी-भद्दी गालियां, विरोध करने पर दी Sc St एक्ट में फंसाने की धमकी

डुंगरपुर- राजस्थान के डुंगरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बेणेश्वर धाम में कर्मकांडी पुजारियों के…

ब्राह्मण समाज और ओबीसी वर्ग को भला बुरा कहने वाले दलित डाॅक्टर के खिलाफ मामला दर्ज, फोन पर नर्स से भी की थी अभद्रता

सागर- सोशलमीडिया पर ब्राह्मण और सवर्ण समाज को भला बुरा कहने और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी…

ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में बांसवाड़ा के एसपी राजेश कुमार मीणा के खिलाफ यूपी के हाथरस में शिकायत दर्ज

उत्तरप्रदेश- हिन्दूवादी नेता दीपक शर्मा ने राजस्थान के बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के खिलाफ…

दलित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिंदू मंदिर पर किया हमला, भगवा झंडों को उतार कर फहराये नीले झंडे

बेंगलुरु: कर्नाटक के कोलार जिले में एक हिन्दू मंदिर के परिसर में दलित संगठन द्वारा उत्पात…