इटावा: इटावा पुलिस ने धर्मांतरण के आरोप में एक दंपत्ति सहित पुत्र को गिरफ्तार किया है। घटना बलरई थाना क्षेत्र के ग्राम नगला रामसुंदर की है जहां के प्रधान अनुपम पांडेय ने देर रात बलरई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके गांव में बीते दिन मनोज वाल्मीकि, उसके पुत्र अरुण व पत्नी नीतू प्रलोभन देकर भोली भाली जनता का धर्म परिवर्तन करा रहे है।
मामले में पुलिस पहले काफी ढील देती रही लेकिन ट्विट के जरिये मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचने पर डीएम और एसएसपी खुद जांच में जुटे। रविवार रात पांच नामजद और चार से पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ बलरई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।
पुलिस ने गांव पहुंचकर जब जांच की गई तो ग्रामीणों द्वारा एक धर्म की पुस्तक का पाठ करने की बात सामने आई थी। ग्रामीणों के अनुसार आरोपी ईसाई धर्म में लोगो को बदलने आये थे।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक में प्रथम दृष्टया मामले को सही पाया है जिसके बाद उन्होंने आरोपियों की गिरफ़्तारी के आदेश दिए थे। मामले में पुलिस धर्म परिवर्तन से जुड़े तारो को खंगालने में लगी हुई है।