केदारनाथ धाम: मैसूर के मूर्तिकार द्वारा कृष्णशिला पत्थर से बनाई गई आदिगुरु शंकराचार्य की भव्य प्रतिमा जल्द ही केदारनाथ धाम में स्थापित होगी।
उत्तराखंड स्थित पवित्र चारधाम केदारनाथ में जल्द ही आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। कृष्णशिला पत्थर से बनी 12 फीट ऊंची यह प्रतिमा 25 जून को सेना के बड़े हेलीकॉप्टर से गोचर पहुंचेगी। मंदिर के पीछे बनी आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि पर प्रतिमा स्थापित होगी।
मैसूर के मूर्तिकार ने कृष्णशिला पत्थर से 12 फीट ऊंची प्रतिमा तैयार की है। चमक बढ़ाने के लिए प्रतिमा को नारियल पानी से पॉलिश किया गया है। 120 टन की पत्थरशिला को तराशने के बाद 35 टन की प्रतिमा बनाई गई है।
उत्तराखंड सरकार के सूचना विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक श्री केदारनाथ धाम में अद्वैत वेदांत के प्रतिपादक की समाधि को सुशोभित करने के लिए आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट की मूर्ति तैयार हो गई है। 2013 की आयी भीषण आपदा में शंकराचार्य समाधि बह गई थी।
सूचना विभाग की जानकारी में ये भी बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा संचालित केदारनाथ धाम, और शंकराचार्य समाधि कार्य को जिंदल स्टील वर्क्स (जेएसडब्ल्यू) द्वारा वित्तपोषित और निष्पादित किया जाता है। मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने कृष्णशिला पत्थर में मूर्ति को तराशा है।