फैजुल्लागंज वार्ड (1) का नाम बदलकर अब होगा महर्षि नगर, लखनऊ में 6 वार्डों के नाम बदलने का हुआ फैसला

लखनऊ: लखनऊ नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाले कई वार्डों के नाम अब दक्षिणपंथी विचारकों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखे जाएंगे।

फैजुल्लागंज वार्ड (1) को महर्षि नगर वार्ड के रूप में जाना जाएगा, फैजुल्लागंज वार्ड (III) का नाम डॉ केशव नगर रखा गया है। फैजुल्लागंज वार्ड (IV) पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, जानकीपुरम वार्ड (I) भाऊराव देवरस नगर, हैदरगंज वार्ड (II) बुधेश्वरनगर और अयोध्या दास वार्ड (II) राम प्रसाद बिस्मिल वार्ड के रूप में जाना जाएगा।

टीओआई की रिपोर्ट है कि गुरुवार को मेयर संयुक्ता भाटिया की अध्यक्षता में लखनऊ नगर निगम कार्यकारी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। निगम ने लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनर्स के लिए रेट बोर्ड लगाना अनिवार्य करने का प्रस्ताव भी पारित किया। इसने सार्वजनिक परिवहन के लिए लाइसेंस प्रणाली को भी मंजूरी दी।

अन्य स्वीकृत प्रस्तावों में गुरुनानक मार्केट, चारबाग में वाणिज्यिक इकाइयों के लिए नई किराया दरें और आर्यनगर में नगरपालिका औषधालय का आवंटन शामिल था।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

राजस्थान के हनुमानगढ़ में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Next Story

गुजरात में निकाय चुनावों में BJP को भारी बढ़त, गांधीनगर नगर निगम में पार्टी को पहली बार स्पष्ट बहुमत मिला

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…