गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के तरबगंज थाना के अंतर्गत आने वाले गांव गढ़ी बवरहिया में 5 जून की रात कुछ दबंग दलितों ने एक ब्राह्मण परिवार पर हमला कर दिया।
रात करीब 10 बजे 10-15 लोगों की भीड़ ने पीड़ित राम केवल मिश्रा के घर पर हमला कर निर्माणाधीन दीवार को गिरा दिया। साथ ही विरोध करने पर महिलाओं और बेटे के साथ मारपीट की। दबंग दलित पीड़ित परिवार को फ़र्ज़ी एससी-एसटी एक्ट और छेड़खानी के फ़र्ज़ी मुक़दमे में भी फंसाने की धमकी दे रहा है।
ब्राह्मण परिवार ने अपनी जमीन से दलित परिवार को दिया है रास्ता
दरअसल पूरा विवाद रास्ते को लेकर हुआ था। जहाँ रामकेवल मिश्रा अपनी जमीन में दीवार बना रहे थे तो दलितों ने दीवार बनाने का विरोध किया। दलितों का कहना था कि दीवार बन जाने से उनके आने जाने का रास्ता बंद हो जायेगा। जिसपर 5 जून को पुलिस अधिकारियों और प्रधान ने दलित परिवार को 3 फ़ीट का रास्ता रामकेवल मिश्रा की जमीन से दिलाया था। जिसपर दोनों पक्षों ने सहमति जताते हुए हस्ताक्षर भी किये थे।
लेकिन उसी दिन रात को दबंग दलित राम भजन, वीरू कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित परिवार पर हमला कर दिया। दबंगों ने हमले में निर्माणाधीन दीवार गिरा दी, विरोध करने पर मारपीट भी की। जिसमे पीड़ित पक्ष से रामकेवल की पत्नी और बेटे को चोट भी आयी। रामकेवल ने आरोप लगाया है कि दबंग दलितों ने उनके बेटे के साथ लूटपाट भी की।
पीड़ित परिवार ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि, दबंग दलित परिवार उन्हें अपनी ही जमीन पर निर्माण नहीं करने दे रहा है। उन्होंने दलित दबंगों को अपनी जमीन से 3 फ़ीट रास्ता भी दिया है। जिसपर दोनों पक्षों में सुलह भी हो गयी थी। सुलहनामें पर गवाहों और दोनों पक्षों का हस्ताक्षर भी मौजूद है। फिर भी दबंगों ने रात को हमलाकर उनकी निर्माणाधीन दीवार को गिरा दिया है। और अब फ़र्ज़ी केस की धमकी से उनका परिवार डर एवं तनाव में जीने को मजबूर है। वहीँ घटना के एक दिन पहले पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले जाकर 151 में चालान किया था।
Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.