मध्यप्रदेश में सागर जिले के नरयावली थानांतर्गत सेमरा लहरिया गाँव के बहुचर्चित चंचल शर्मा केस में मृतक राहुल यादव(Rahul Yadav Case) के चाचा द्वारा चंचल शर्मा के परिजनों के साथ मारपीट की बात सामने आई है। चंचल शर्मा के चाचा धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक राहुल यादव के चाचा ने लड़की के मामा के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी है।
घटना शनिवार शाम 4 बजे की
लड़की के चाचा धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि- पीड़िता चंचल शर्मा के मामा कैलाश शर्मा जो कि सेमरा गाँव मे ही रहते हैं उनके साथ राहुल यादव के चाचा ने मारपीट की है। बताया गया कि 16 अक्टूबर (शनिवार) को शाम के 4 बजे मृतक राहुल यादव के चाचा उमाशंकर यादव, प्रकाश यादव,रामदयाल यादव और राजकुमार यादव नशे की हालत में कैलाश शर्मा के घर गए और राहुल यादव की मृत्यु के सम्बन्ध में उनके साथ गाली गलौच करने लगे इस दौरान बात और बढ़ी तो आरोपियों ने कैलाश शर्मा को घर से बाहर निकालकर उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। इस दौरान आरोपियों ने कैलाश शर्मा के पुत्र हरिओम शर्मा को भी जान से मारने की बात कही।
पुलिस नहीं दर्ज कर रही FIR
पूरे मामले में जब पीड़ित कैलाश शर्मा नरयावली थाने में FIR दर्ज कराने गए तो पुलिस ने FIR दर्ज करने से मना कर दिया। पीड़ितों की मानें तो FIR दर्ज करने के सम्बंध में TI जे पी ठाकुर ने ये कहते हुए मना कर दिया कि हर दिन आपकी FIR ही लिखेंगे तो हम लोग क्या करेंगे फिर।
डरे हुए हैं पीड़िता के परिजन
हमसे बातचीत में लड़की के चाचा ने बताया कि पीड़िता के मामा समेत सभी परिजन डर के साए में जिन्दगी जी रहे हैं। उन्हें डर है कि मृतक राहुल यादव के परिजन प्रतिशोध की आग में कभी भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
Shubham is a student of journalism at Makhanlal University, Bhopal.