भारतीय मदरसा तालीम प्रणाली में आधुनिक सोच विकसित करने की जरूरत !

मदरसा तालीम-प्रणाली और उसके तालीम के पारंपरिक दृष्टिकोण पर बहस छिड़ी हुई है। कई ऐसा मानते हैं कि इस पूरी व्यवस्था का कायाकल्प होना चाहिए जबकि अन्यों का यह मानना है कि यह पूरी व्यवस्था ही त्रुटिपूर्ण है और इसके पाठ्यक्रम में आधुनिक विज्ञान के विषयों को शामिल किया जाना चाहिए।

यहाँ पढ़नेवालों के प्रति आधुनिकता- विरोधी सोच का आभास होता है। इसके अलावा इसका आर्थिक-सशक्तिकरण में सम्मान बहुत कम है क्योंकि इसके ज्यादातर छात्र व्यवसाय के बाजार के अनुकूल नहीं होते बल्कि इनका झुकाव मजहब से संबंधित कार्यों जैसे मस्जिदों के इमाम और नौजवानों को कुरान की तालीम देने आदि तक ही सीमित होता है। इसके अतिरक्ति मदरसों पर आधुनिक तालीम के तरीको को ना अपनाने और समकालीन तकनीक से दूर रहने के आरोप लगते रहे हैं।

यहाँ पर जोर देने की जरूरत है कि मदरसों की तालीम-प्रणाली को अपने पाठ्यक्रमों में प्राकृतिक विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा कला विषयों को कम से कम स्नातक स्तर तक शामिल करने की जरूरत है ताकि छात्र अपने भविष्य के कोसों को चुन सकें और साथ-साथ इस्लाम में भी महारत हासिल कर सकें।

मदरसा-संस्थानों को मुस्लिम समुदाय के सामाजिक तानेबाने और आर्थिक पिछड़ेपन को समझना चाहिए और इन छात्रों को जातीयता व मजहबी सिद्धांतों पर आधारित तालीम देकर गैर वैज्ञानिक जमीन न बनाएं। जोर इस बात पर भी होना चाहिए कि ये छात्र सामाजिक सौहार्द व अमन के दूत बन सकें। मदरसा-व्यवस्था को जरूरी ढांचागत बदलाव करना चाहिए और जातीय, वर्गीय तथा मजहबी सीमाओं से परे देखते हुए सामने पेश आने वाली समस्याओं को समझदारी से सुलझाना चाहिए और बदलते समाज के अनुसार इनका हल निकालना चाहिए।

मदरसों के इस ढांचागत बदलाव के कारण छात्र एक तरफ मजहबी मामलों के जानकर बन सकेंगे तो दूसरी और वे व्यावसायिक कोसों से इल्म प्राप्त कर वैज्ञानिक, आर्थिक सलाहकार या दार्शनिक बन सकेंगे ताकि खुद का व पूरे मुल्क का फायदा हो सके।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

श्रीलंका: जिस ‘सीता एलिया’ में माता सीता थीं कैद वहां से राम मंदिर के लिए शिला की जाएगी दान

Next Story

‘हरियाणा की संपत्ति पर ढाई करोड़ जनता का हक है’: हिंसक प्रदर्शनकारियों से वसूली का बिल विधानसभा में पास

Latest from Opinion

भारतीय इतिहास ब्राह्मणों की बुद्धि और क्षत्रियों के लहू से सुशोभित है, हज़ारों वर्षो के भाई चारे को त्यागना मूर्खता होगी

कई अर्सों से कुछ पत्रकार जो खासकर गैर भाजपा दलों से जुड़ें हैं उन्होंने योगी आदित्यनाथ…