आज ही क्रिकेट इतिहास का सबसे पहला T-20 मैच इनके बीच खेला गया था…

नईदिल्ली : 17 फरवरी के दिन पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय टीम नें टी-20 मैच खेला था | यह मैच दो पड़ोसी देशों आस्ट्रेलिया व न्यूज़ीलैंड के बीच हुआ था |

फटाफट क्रिकेट यानी टी-20 युग की शुरुआत : 

क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि आज ही के दिन गेंदबाजों की सर्फेक्सल वाली धुलाई और बल्लेबाज़ों की अंधाधुंध भजाई वाले फटाफट टी-20 की शुरुआत हुई थी | बात है साल 2005 की जब दो पड़ोसी देश आस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड नें 17 फरवरी के दिन न्यूज़ीलैंड के आकलैंड क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट इतिहास का पहला अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेला था |

यह मैच कंगारुओं नें अपनी झोली में डाल लिया था, इस मैच में कंगारुओं के सेनापति थे उनके धांसू बल्लेबाज रिकी पोंटिंग | उनकी कप्तानी में खेले गए मैच में टीम को जिताने का बहुत बड़ा योगदान खुद उनका ही था | क्योंकि पहले ही मैच में उन्होंने धुआंधार 98 रन केवल 55 गेदों में ही ठोक डाले थे और मैन आफ़ द मैच का ख़िताब भी ले गए |

टी-20 में इंडिया की एंट्री और सचिन का फर्स्ट एंड लास्ट मैच :

लगभग 10 महीने बाद 1 दिसंबर 2006 से भारत की भी क्रिकेट के इस धुआंधार प्लेटफार्म वाली मंगलमाय यात्रा शुरू हो गई क्योंकि श्री गणेश भी मंगल ही था | दरअसल भारत साउथ अफ्रीका के घर खेलने गया था वहीं सीरीज के अंत में एक टी-20 मैच भी खेला गया था |

इस मैच में विरेंदर सिंह नें कप्तानी की थी हालांकि उन्होंने यह पहली और आखिरी बार ही किया था | इस मैच में सचिन तेंदुलकर, दिनेश कार्तिक, हरभजन सिंह, जैसे बड़े खिलाडियों नें मैच खेला था | भारत नें मैच 6 विकेट से जीता, दिनेश कार्तिक नें नाट-आउट 31 रन बनाकर मैच जिताऊ पारी खेली यानी मैन आफ द मैच वही ले गए थे |

टी-20 का 10वां ही मैच था जब सचिन यह सहित भारत पहला मैच खेली लेकिन सचिन नें इस मैच में 10 रन बनाए और यहां से उन्होंने फिर कभी टी-20 मैच ही नहीं खेला | यानी कि उनके एकाउंट में टी-20 के नाम पर 1 मैच और 10 रन ही रह गए | हालांकि हमनें उनको IPL में जरूर खेलते देखा पर अन्तर्राष्ट्रीय मैच उनका यही फर्स्ट एंड लास्ट था |

अच्छा तो अब हम चलते हैं फिर मिलेंगे एक नई कहानी के साथ…

 

 

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

China and Its Influence In Western Realm

Next Story

अलगाववादियों के बुरे दिन का हुआ उद्घाटन, सरकार नें छीन ली पूरी सुरक्षा

Latest from Uncategorized

बुलंदशहर: गरीब ब्राह्मण परिवार को घर से खींचकर पीटा, सामान को बाहर फेंका, पुश्तैनी मकान पर जबरन कब्जा

बुलंदशहर: थाना चोला क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में दबंगों द्वारा गरीब ब्राह्मण परिवार पर किए गए…

राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: ‘भंगी’, ‘नीच’, ‘भिखारी’ जैसे शब्द जातिसूचक नहीं, SC/ST एक्ट के आरोप खारिज

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने 2011 के एक मामले में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 (SC/ST…