एक्शन में मोदी सरकार: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले- यूनिफॉर्म सिविल कोड का समय आ गया है !

नईदिल्ली : राममंदिर फ़ैसले के तुरंत बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड पर केंद्र सरकार के कदम उठाए जाने के संकेत मंत्री राजनाथ सिंह नें दे दिए हैं।

अयोध्या विवाद में ऐतिहासिक सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर जल्दी निर्णय लेने के संकेत दे दिए हैं। कल जब राजनाथ सिंह मीडिया से रूबरू हुए तो एक रिपोर्टर नें पूछा देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड के बारे में आपका क्या कहना है ? इसके जवाब में राजनाथ सिंह नें कहा कि “UCC का समय आ गया है”।

आपको बता दें कि सोमवार को, दिल्ली उच्च न्यायालय UCC को लागू करने की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने वाला है। मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति सी हरिशंकर की खंडपीठ 15 नवंबर को मामले की सुनवाई करेगी। यूसीसी नागरिक के व्यक्तिगत मामलों को उनके धर्म के बावजूद नियंत्रित करने के लिए कानूनों की एक व्यवस्था रखेगा।

मई में, अदालत ने केंद्र और विधि आयोग से कहा था कि वे यूनिफ़ॉर्म कोड लागू करने के संबंध में जनहित याचिका पर अपना हलफ़नामा दायर करें। उधर रक्षा मंत्री ने भी अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। उन्होंने कहा कि “अयोध्या मामले में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला एक ऐतिहासिक निर्णय है। मुझे लगता है कि सर्व धर्म समभाव’ (सभी धर्म समान हैं) की भावना और लोगों के बीच संबंध बेहतर होंगे।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

तेजस्वी यादव बोले मंदिर-मस्ज़िद की जगह बनें स्कूल-कॉलेज, पत्रकार बोले- बनें पर 9वीं तक, हुए जमके ट्रोल !

Next Story

राममंदिर का साक्ष्य देने वाले आर्कोलॉजिस्ट केके मोहम्मद- ‘पूर्व जन्म में मैं ब्राह्मण रहा होऊंगा’

Latest from फलाने की पसंद