नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने NDTV पर फेक न्यूज के लिए कार्रवाई की माँग की है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर NDTV पर कार्रवाई करने की मांग उठाई है। ये बात उन्होंने तब उठाई जब वो बीबीसी को नोटिस भेजने की तैयारी में हैं।
सुब्रमण्यम स्वामी नें NDTV को उनके फ़र्जी बयान को चलाने के लिएचैनल से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की थी।
स्वामी का दावा है कि NDTV नें उनका एक बयान चलाया कि “हमारे संविधान में “मुसलमान हिंदुओं के बराबर नहीं हैं” और इसे प्रसारित भी किया।
इसके अलावा उन्होंने NDTV को हिंदुओं के खिलाफ फेक न्यूज चलाने वाले विशेषज्ञ बताया और इसके खिलाफ कार्रवाई करने की माँग भी की है।
I have asked Ishkaran Bhandari to send notice to BBC demanding a public apology for the lie I had said “Muslims are not equal to Hindus” in our Constitution, and also broadcast it. Time to bring to book this Fake News specialist against Hindus.Follow @ishkarnBHANDARI for updates
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 2, 2020
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’