‘30% मुस्लिम इकट्ठे हो जाएं तो 4-4 नए पाकिस्तान बन सकते हैं’: TMC नेता शेख आलम

बीरभूम: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी की पार्टी के नेता ने मुसलमानों को लेकर भड़काऊ बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है।

दरअसल बीरभूम जिले की नानूर विधानसभा सीट से टीएमसी प्रत्याशी विधानचंद्र मांझी के लिए तृणमूल कांग्रेस नेता शेख आलम प्रचार कर रहे थे। इसी प्रचार के दौरान आलम कहा, “अगर 30 प्रतिशत मुसलमान एकजुट हो जाएं तो भारत में 4 नए पाकिस्तान बन सकते हैं।”

एकजुट हुए तो 4-4 पाकिस्तान:

उन्होंने आगे कहा, “हम जो अल्पसंख्यक लोग 30 प्रतिशत हैं और वो 70 प्रतिशत हैं। अगर हम 30 प्रतिशत लोग इकठ्ठा हो जाते है तो हम 4 -4 पाकिस्तान बना सकते हैं। फिर कहां जाएंगे ये 70 प्रतिशत लोग ?”

बीजेपी ने उठाया ममता बनर्जी पर दागे सवाल

बीजेपी आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने तृणमूल कांग्रेस नेता का वीडियो साझा किया और ममता बनर्जी पर सवाल दागे। अमित ने कहा “टीएमसी नेता शेख आलम ने बीरभूम के बासापाड़ा, नानूर में भाषण देते हुए कहा, अगर भारत में 30 प्रतिशत मुस्लिम एक साथ आते हैं, तो 4 पाकिस्तान बन सकते हैं। वह स्पष्ट रूप से ममता बनर्जी के प्रति अपनी निष्ठा रखते है। क्या वह इसका समर्थन करती है? क्या हम ऐसा बंगाल चाहते हैं ?”

8 चरणों में बंगाल चुनाव:

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधान सभा की 294 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 27 मार्च से 29 अप्रैल 2021 के बीच 8 चरणों में होने वाले हैं। एक ओर तृणमूल कांग्रेस अपने सत्ता की हैट्रिक लगाने के दावे कर रही है तो दूसरी ओर 2019 लोकसभा चुनावों में 18 सीटें जीतकर राज्य में मुख्य विपक्षी दल का चेहरा बनी भाजपा अबकी बार 200 पार के दम ठोक रही है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

धर्मांतरण के शक में 4 ननों को ट्रेन से उतार रेलवे पुलिस ने की थी पूछताछ, केरल CM ने गृहमंत्री को लिखा पत्र

Next Story

उदितराज बोले- BJP प्रवक्ता ने दलित होने की वजह से कहा औक़ात नहीं थी, एंकर बोलीं- ये विक्टिम कॉर्ड है

Latest from नेतागिरी