नई दिल्ली: अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्य शुरू होने को लेकर फर्जी खबर प्रकाशित की है।
इन दिनों सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट समाचार पत्रों में छाया हुआ है। हालांकि इसी प्रोजेक्ट से जुड़ी एक खबर को आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज फर्जी करार दिया है।
दरअसल अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने शीर्षक “अगस्त में शुरू हो सकता है पीएम आवास पर काम” देते हुए आज एक रिपोर्ट प्रकाशित की है।
हालांकि केंद्रीय मंत्री पुरी ने खबर के स्पष्टीकरण दिया और कहा कि जब एक प्रमुख समाचार दैनिक ने इस परियोजना को अपने दम पर आगे बढ़ाने का फैसला किया है, पहले पन्ने पर इसकी रिपोर्ट का कोई आधार नहीं है।
आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के संकल्पनात्मक डिजाइन अभी भी मंत्रालय को प्रस्तुत नहीं किए गए हैं। इसके अलावा, निर्माण शुरू होने से पहले, डिजाइन को अंतिम रूप दिया जाना है, अनुमोदित किया जाना है और कार्यों को निविदा के बाद सौंपा जाना है।
गौरतलब है कि आज ही दिल्ली हाईकोर्ट ने भी एक याचिका पर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के काम पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता पर 1 लाख का जुर्माना भी ठोका है। कोर्ट ने कहा कि ये प्रोजेक्ट राष्ट्रीय महत्व का है और याचिका प्रेरित है।