ऋषिकेश: हिमालयी क्षेत्रों में ट्रेन का सपना साकार हो गया है जैसे ही आकर्षक शिव मूर्ति वाला अद्भुत ‘योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन’ में पहली ट्रेन दौड़ी।
उत्तराखंड में बहुप्रतीक्षित ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन परियोजना के तहत योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से आज से ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है।
CM ने प्रधानमंत्री व रेलमंत्री का जताया आभार:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जानकरी देते हुए प्रदेश को यह सौगात देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेलमंत्री पीयूष गोयल का आभार जताया। इसके अलावा उन्होंने प्रदेशवासियों को भी रेल संचालन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
वहीं रेलमंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी देते हुए कहा था कि योग नगरी ऋषिकेश से जम्मू तवी के लिये ट्रेन सेवा का शुभारंभ आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व कुंभ नगरी हरिद्वार से सांसद एवं शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा किया जाएगा। यह ट्रेन देवभूमि उत्तराखंड व जम्मू कश्मीर में पर्यटन सहित आर्थिक गतिविधियों में तेजी लायेगी।
जुलाई 2020 में आईं थीं स्टेशन की तस्वीरें:
देवभूमि उत्तराखंड के हिमालयन क्षेत्रों में बहुप्रतीक्षित ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना के पहले स्टेशन, योगनगरी ऋषिकेश, की पहली तस्वीरें जुलाई 2020 में सामने आई थीं। इन तस्वीरों को खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर साझा किया था। मुख्यमंत्री रावत ने परियोजना को लेकर कहा था कि पहली तस्वीर साझा करते हुए उन्हें अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है।
पावन भूमि पर रेलवे का यह प्रोजेक्ट पीएम नरेंद्र मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट था। जिस पर उन्हीं की मंत्रिमंडल टीम के हिस्सा रेलमंत्री पीयूष गोयल नें कार्य को सम्भव कर दिखाया है। व उनकी टीम भारतीय रेल प्रोजेक्ट पर कड़ी मेहनत से कार्य कर रही थी।
हिमालयी क्षेत्रों में ट्रेन का था सपना:
उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्र में ट्रेन ले जाने के वर्षों से लम्बित सपने को गति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 में कार्यभार सम्भालने के बाद मिली। इस प्रोजेक्ट पर रेल मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में रेल मंत्रालय एवं RVNL ने बहुत तीव्र गति से कार्य किया।
उत्तराखंड सरकार ने 2017 के बाद परियोजना हेतु शत प्रतिशत भूमि अधिग्रहण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस सपने को पूर्ण करने में अपनी भूमिका का निर्वहन किया था। जिसके लिए CM नें उत्तराखंड की समस्त जनता की तरफ़ से प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद ज्ञापित भी किया था।
योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन तक ट्रेनों का आवागमन जल्दी शुरू हो गया है। ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट पर कार्य तेज़ी से हुआ। और दिसम्बर 2020 से पहले इस लाइन के सभी प्रोजेक्ट पैकेज आवंटित किए गए। और 125 किलोमीटर लम्बी पूरी लाइन पर सभी जगह कार्य शुरू हो किया गया था।