दलित एक्टिविस्ट हंसराज मीणा समेत 250 के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, किसानों के नरसंहार का इस्तेमाल किया था फ़र्जी ट्रेंड

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर ने भारत में लगभग 250 ट्विटर अकाउंट पर रोक लगा दी है। इस सूची में कई चर्चित चेहरे भी हैं जैसे प्रसार भारती के CEO।

ट्विटर ने एक लीगल डिमांड के रिस्पांस में न्यूज पोर्टल कारवाँ इंडिया का अकाउंट भी भारत में फिलहाल बंद कर दिया है। आगे इसी सूची में ट्विटर ने दलित एक्टिविस्ट हंसराज मीणा भी शामिल हैं।

Dalit Activist Hansraj Meena (PC: FB)

इस बारे में हंसराज ने अपने आधिकारिक फेसबुक पर जानकरी दी। सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कायर मोदी सरकार ने डरकर आखिरकार मेरे ट्विटर हैंडल पर रोक लगवा दी। शर्मनाक हैं। ढेर सारी लानत भेजता हूँ।

Withheld Account of Hansraj Meena

किसानों के नरसंहार की योजना के फर्जी ट्रेंड:

दरअसल भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MEITY) ने ट्विटर को लगभग 250 ट्वीट्स / ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने का निर्देश दिया था। जो ‘मोदी प्लानिंग फार्मर जीनोसाइड’ (मोदी किसानों के नरसंहार की योजना बना रही है) नामक हैशटैग का उपयोग कर रहे थे और 30 जनवरी को फ़र्जी, डराने और उत्तेजक ट्वीट्स कर रहे थे।

गृह मंत्रालय ने किया था अनुरोध:

यह गृह मंत्रालय और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अनुरोध पर किया गया था ताकि जारी किसान आंदोलन के मद्देनजर कानून और व्यवस्था में किसी भी तरह के बढ़ावे को रोका जा सके। जनसंहार के लिए उकसाना सार्वजनिक व्यवस्था के लिए एक गंभीर खतरा है और इसलिए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत इन ट्विटर खातों और ट्वीट्स को अवरुद्ध करने का आदेश दिया। ट्विटर ने इन ट्वीट / ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है।

प्रसार भारती के CEO केस पर सफाई:

प्रसार भारती प्रमुख शशि शेखर का अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है। इसपर ट्विटर ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए पारदर्शिता बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए हमने रोक वाली सामग्री के लिए एक नोटिस नीति बनाई है। सामग्री वापस लेने के अनुरोधों के प्राप्त होने पर, हम प्रभावित खाताधारकों को तुरंत सूचित करेंगे।

Withheld Account of Prasar Bharati

उधर ट्विटर द्वारा प्रसार भारती के CEO शशि शेखर के ट्विटर अकाउंट वापस देने पर प्रसार भारती ने ट्विटर व ट्विटर इंडिया से शशि शेखर के अकाउंट वापस लेने का आधार पूछा है।

शशि शेखर ने तो शिकायत की थी:

मीनाक्षी लेखी, भाजपा सांसद ने इस मामले पर कहा कि
ये प्लेटफॉर्म आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चलते हैं और ये कितने कृत्रिम हैं, इससे पता चलता है। शनिवार को एक आपत्तिजनक हैशटैग चल रहा था शशि ( प्रसार भारती CEO) ने इसकी शिकायत ट्विटर को की। जिस हैंडल ने शिकायत की उसी को बैन कर दिया।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UP के अब 1100 स्थानों में होगी गंगा आरती, बनेंगे नए चबूतरे, साधू संतों ने कहा बढ़ेगा आध्यात्मिक पर्यटन

Next Story

‘पहले राम मंदिर बने घर बाद में भी बन जाएगा’: घर के लिए जोड़े पैसे राम मंदिर को किया दान

Latest from सोशल डब्बा

पूजा पाठ करा रहे ब्राह्मणों को शिक्षक दिनेश कुमार मीणा ने दी भद्दी-भद्दी गालियां, विरोध करने पर दी Sc St एक्ट में फंसाने की धमकी

डुंगरपुर- राजस्थान के डुंगरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बेणेश्वर धाम में कर्मकांडी पुजारियों के…

ब्राह्मण समाज और ओबीसी वर्ग को भला बुरा कहने वाले दलित डाॅक्टर के खिलाफ मामला दर्ज, फोन पर नर्स से भी की थी अभद्रता

सागर- सोशलमीडिया पर ब्राह्मण और सवर्ण समाज को भला बुरा कहने और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी…

ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में बांसवाड़ा के एसपी राजेश कुमार मीणा के खिलाफ यूपी के हाथरस में शिकायत दर्ज

उत्तरप्रदेश- हिन्दूवादी नेता दीपक शर्मा ने राजस्थान के बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के खिलाफ…

दलित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिंदू मंदिर पर किया हमला, भगवा झंडों को उतार कर फहराये नीले झंडे

बेंगलुरु: कर्नाटक के कोलार जिले में एक हिन्दू मंदिर के परिसर में दलित संगठन द्वारा उत्पात…