राजौरी: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान में सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली जिसमें उन्होंने लश्कर के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया।
शुक्रवार को जम्मू पुलिस के आईजी व सेना के उत्तरी कमांड द्वारा साझा की जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर पुलिस की इनपुट के आधार पर राजौरी के थानामंडी के वन क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। पहले आतंकियों से संपर्क स्थापित किया गया। फिर पुलिस और सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ मुठभेड़ शुरू किया।
इस पूरे अभियान में दो आतंकवादी मारे गए। जिन दो अज्ञात आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया वो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर के थे। बाद में तलाशी ली गई और मारे गए आतंकियों के पास से दो एके 47 राइफल, 7 मैगजीन, 04 ग्रेनेड, कुछ पाउच और दवा के पैकेट बरामद किए गए।
घाटी में इस साल 78 आतंकी ढेर
जम्मू क्षेत्र के अलावा कश्मीर घाटी में भी आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ताबड़तोड़ अभियान जारी है। पिछले ही महीने जुलाई में कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने एक बयान में बताया था कि पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर इस साल अब तक घाटी में 78 आतंकवादियों को मार गिराया है।
आईजी के मुताबिक इन मुठभेड़ों में, अधिकांश आतंकवादी (78 में से 39) प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे, उसके बाद हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (एचएम), अल-बद्र, जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) और अंसार गजवत-उल-हिंद।