सुरक्षा को लेकर UAE ने पाकिस्तान व तुर्की जैसे 13 मुस्लिम देशों के वीजा पर बैन लगाया - नियो पॉलिटिको

सुरक्षा को लेकर UAE ने पाकिस्तान व तुर्की जैसे 13 मुस्लिम देशों के वीजा पर बैन लगाया

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान, तुर्की, सीरिया और सोमालिया सहित 13 मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों को नए वीजा जारी करना बंद कर दिया है।

एक आव्रजन (अप्रवासी) दस्तावेज ने कहा कि अफगानिस्तान, लीबिया और यमन जैसे देशों से संयुक्त अरब अमीरात के बाहर के नागरिकों के लिए नए नोटिस तक नए रोजगार और यात्रा वीजा को निलंबित कर दिया गया है।

दस्तावेज़ प्रतिबंध अल्जीरिया, केन्या, इराक, लेबनान, पाकिस्तान और ट्यूनीशिया के नागरिकों पर भी लागू होता है। यह स्पष्ट नहीं है कि प्रतिबंध के कोई अपवाद हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि यूएई ने सुरक्षा चिंताओं को लेकर अस्थायी रूप से अफगान, पाकिस्तानी और कई अन्य देशों के नागरिकों को नए वीजा जारी करना बंद कर दिया है।

सूत्र ने यह नहीं बताया कि वे चिंताएं क्या हैं, लेकिन कहा कि वीजा प्रतिबंध कम अवधि तक चलने की उम्मीद है। पिछले हफ्ते, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि यूएई ने अपने नागरिकों और कुछ अन्य देशों के लोगों के लिए नए वीजा का प्रसंस्करण बंद कर दिया है।

पाकिस्तान ने कहा कि वह निलंबन के कारण के बारे में यूएई से जानकारी मांग रहा है, लेकिन उसने सोचा कि यह कोरोना वायरस महामारी से संबंधित है। हालांकि पाकिस्तान के दावे को ऐसे भी खारिज किया जा सकता है कि यदि कोरोना के कारण वीजा प्रतिबंध लगा है तो फिर 13 ही देश क्यों जबकि अमेरिका ब्रिटेन ऑस्ट्रेलिया व यूरोपीय देशों में तो इनसे अधिक कोरोना संक्रमण हैं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

’26/11 की रात को राहुल गांधी दिल्ली के फार्म हाउस में एक पार्टी में नाच रहे थे’- BJP विधायक

Next Story

‘PDP को साम्प्रदायिक तत्वों ने हाईजैक कर लिया है’- महबूबा मुफ्ती के 3 नेताओं का इस्तीफा

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…