भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत, मसूद अज़हर ग्लोबल आतंकी घोषित

संयुक्त राष्ट्र: भारत के कठिन प्रयासों के बाद आखिरकार चीन ने मसूद अज़हर पर अपना वीटो वापस ले लिया है।

पुलवामा हमले के दोषी व मास्टर मंद मसूद अज़हर को भारत लम्बे अर्से से वैश्विक आतंकी घोषित कराने का प्रयास कर रहा था जिसपर चीन हमेशा से कुछ न कुछ बहाना बना कर वीटो करता आया था।

पिछली बार 13 मार्च को एक बार फिर से चीन ने तकनीकी कारण बताते हुए वीटो कर दिया था जिसके बाद सभी देशो की चीन पर काफी तीखी प्रतिक्रिया सामने आयी थी।


जिसके बाद दबाव में चीन ने इस बार अपनी आपत्ति वापस ले ली है।

अब मसूद अज़हर को UN कि 1267 कमिटी के अंदर आतंकी घोषित कर दिया गया है जिससे उसकी विश्व भर में पड़ी सभी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी व उसको मिलने वाले सभी हथियार पर भी प्रतिबन्ध लग जायेगा ।

वैश्विक राजनयिक इसे भारत कि एक बड़ी कूटनीतिक जीत मान रहे है जिसके बाद एक बार फिर पाकिस्तान का सर वैश्विक पटल पर झुक गया है व वही आतंकियों को पनाह देने वाले देशो में शुमार किये जाने कि मांग उठने लगी है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बड़ी खबर: महाराष्ट्र में बड़ा IED हमला, 16 जवान शहीद

Next Story

कौशाम्बी: गठबंधन प्रत्याशी ने क्षत्रिय समाज को कहा “गुंडा” जो नीची जात पर करते है अत्याचार

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…