धार्मिक रंग देकर 2 भारतीयों को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित करने का प्रस्ताव लाया पाक, UNSC देशों ने किया ब्लॉक

नई दिल्ली: दो भारतीयों को अंतरराष्ट्रीय घोषित करने वाली पाक अनुरोध UN ने खारिज करी।

दुनिया के सबसे बड़े मंच संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को एक और बेइज्जती नसीब हुई है। दरअसल अब दो भारतीयों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की 1267 समिति के तहत UN द्वारा अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध करने में पाकिस्तान विफल रहा है।

सूची 5 UNSC देशों – यूके, यूएसए, फ्रांस, जर्मनी और बेल्जियम द्वारा अवरुद्ध की गई, क्योंकि पाकिस्तानी दावे को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं मिला। भारतीय नागरिकों गोबिंदा पटनायक, और अंगारा अप्पाजी को पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध करना चाहता था। UNSC के सदस्यों ने पाकिस्तान को सबूत देने के लिए समय दिया लेकिन पाकिस्तान इसे उपलब्ध नहीं कर सका। पाकिस्तान के पास सबूतों के साथ आने के लिए एक समय सीमा रखी गई लेकिन ये देश विफल रहा।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के दूत टी एस तिरुमूर्ति ने बयान में कहा “पाकिस्तान द्वारा धार्मिक रंग देकर आतंकवाद पर 1267 विशेष प्रक्रिया का राजनीतिकरण करने की घोर कोशिश, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा विफल कर दी गई है। हम उन सभी परिषद सदस्यों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने पाकिस्तान के डिजाइनों को अवरुद्ध कर दिया है।”

इससे पहले, उसने दो अन्य भारतीयों – वेणुमाधव डोंगरा, अजॉय मिस्त्री को आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध करने का प्रयास किया, लेकिन वो कोशिश भी विफल रही। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने जून में एक बयान में डोंगर को सूचीबद्ध नहीं कर पाने के लिए अपनी “निराशा” व्यक्त की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि ये भारतीय जमात-उल-अहरार आदि समूहों का समर्थन कर रहे थे। मसूद अजहर को पिछले साल संयुक्त राष्ट्र आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध करने में भारत के कदम के बाद पाकिस्तान का ये प्रयास एक प्रतिरोधी कदम माना गया था।


Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

फैक्ट चेक: केरल सरकार का नोटिफिकेशन 25 पदों पर दलित से क्रिस्चन बने असिस्टेंट सर्जन चाहिए!

Next Story

कोऑपरेटिव बैंक चुनावों में योगी की सुनामी में उड़ा विपक्ष, 94% सीटें जीती BJP !

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…