अमेठी: जिले में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 56 का है, जहां 11 अक्टूबर 2024 की रात एक युवक की सोते समय बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान विमलेश तिवारी, पुत्र भोलानाथ तिवारी, निवासी गहरी मई थाना पीपरपुर, जनपद अमेठी के रूप में हुई है। घटना सिधियावां गांव के पास जनता धर्मकांटा पर हुई।
विमलेश तिवारी पेशे से एक जेसीबी चालक था और पिछले पांच वर्षों से इसी धर्मकांटे पर रहकर काम कर रहा था। घटना की रात वह अपने दो साथियों के साथ सो रहा था, जब एक अज्ञात व्यक्ति ने उस पर हथौड़े से हमला कर दिया। हमला इतना गंभीर था कि विमलेश को गंभीर चोटें आईं, और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हत्या की जानकारी और पुलिस की कार्रवाई
धर्मकांटे के मालिक सानू की तहरीर पर जगदीशपुर थाना में अभियोग संख्या 264/24 दर्ज किया गया। इसमें भारतीय दंड संहिता की धाराएँ 331(2), 305, 109(1) बीएनएस शामिल की गईं। बाद में, विमलेश की मौत के बाद धारा 103(1) बीएनएस की भी बढ़ोतरी की गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया और पुलिस ने जांच को तेज कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने घटना के शीघ्र अनावरण के लिए टीमों का गठन किया और आवश्यक निर्देश दिए।
मुठभेड़ में मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी
18 अक्टूबर 2024 को रात करीब 11:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि हत्या का मुख्य अभियुक्त राजबहादुर कोरी, पुत्र रामदास कोरी, निवासी मेढ़ोना थाना मोहनगंज, अमेठी, जंगल में छिपा है। सूचना पर जगदीशपुर थाना, भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना और स्वाट टीम अमेठी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर अभियुक्त को पकड़ने का प्रयास किया। पकड़े जाने के डर से अभियुक्त ने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए गोली चला दी। पुलिस की आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त के कब्जे से बरामदगी
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से एक तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस और हत्या में प्रयुक्त एक हथौड़ा बरामद किया गया। साथ ही मृतक विमलेश तिवारी का मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद कर लिया, जिसे घटना के बाद अभियुक्त ने लूट लिया था। घायल अभियुक्त को हिरासत में लेकर सीएचसी जगदीशपुर में इलाज के लिए भेजा गया। अभियुक्त के खिलाफ थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक में अतिरिक्त मुकदमा दर्ज किया गया है और उसके खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हत्या की वजह और पुलिस की प्रतिक्रिया
विमलेश तिवारी की हत्या ने स्थानीय समुदाय में सनसनी फैला दी है। पुलिस अभी तक हत्या के पीछे की स्पष्ट वजह का खुलासा नहीं कर पाई है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही घटना से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के समय धर्मकांटे पर मौजूद मजदूरों ने बताया कि हमलावरों ने पास की एक दुकान में भी तोड़फोड़ की थी। धर्मकांटे के मालिक बादशाह ने बताया कि रात करीब एक बजे घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।