UP: शिव मंदिर का पुजारी निकला मुस्लिम, आधार कार्ड से खुलासा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ: बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र के तिपरजोत गांव में शिव मंदिर के पुजारी की असली पहचान सामने आने से गांववाले हैरान हैं। शिवमनाथ नाम से पूजा करने वाला यह व्यक्ति असल में सनव्वर हुसैन पुत्र अफसर अली है, जिसने 2018 में इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था। पिछले छह महीने से मंदिर में रहकर पूजा कर रहे सनव्वर ने अपनी पहचान छुपाई हुई थी, लेकिन आधार कार्ड देखने पर गांववालों को असलियत पता चली। इसके बाद गांववालों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

आधार कार्ड देखने के बाद खुली पोल
शुरुआत में सनव्वर हुसैन को देखकर किसी को शक नहीं हुआ, क्योंकि वह भगवा चोला पहनकर मंदिर में पूजा-पाठ करता था। लेकिन हाल ही में जब गांववालों को उसके व्यवहार पर संदेह हुआ, तो उन्होंने उससे पहचान पत्र दिखाने को कहा। पहले उसने पहचान बताने में आनाकानी की, लेकिन जब उसने आईडी दिखाई तो गांववाले चौंक गए। आईडी पर मुस्लिम नाम देखकर उन्हें समझ आ गया कि पुजारी की असली पहचान कुछ और है। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में लिया।

2018 में इस्लाम छोड़कर अपनाया हिंदू धर्म
पुलिस पूछताछ में सनव्वर हुसैन ने बताया कि उसने 2018 में इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था। इसके बाद से वह कई मंदिरों में पुजारी के रूप में रह चुका है और शिवमनाथ नाम से पूजा करता है। उसने नगीना क्षेत्र के कई मंदिरों में भी पुजारी का काम किया है। आरोपी के पास से कई ऐसी तस्वीरें मिली हैं, जिसमें वह कभी मजार पर अरदास कर रहा है तो कभी मंदिरों में भगवा चोला पहनकर पूजा कर रहा है।

सीओ का बयान: आरोपी का आधार कार्ड दिखा रहा अलग पता, जांच जारी
सीओ अफजलगढ़ अंजनी कुमार ने बताया कि आरोपी सनव्वर हुसैन रामपुर जिले के थाना स्वार के मसवासी गांव का निवासी है। लेकिन उसके पास जो आधार कार्ड मिला है, उसमें उसका पता कुंडा जिला उधमसिंह नगर, उत्तराखंड का दर्ज है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी तथ्यों की पुष्टि की जा रही है। अब तक की जांच में उसकी कोई क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं मिली है, लेकिन पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है। युवक के परिवार से भी पूछताछ की जा रही है ताकि उसकी असलियत का पता लगाया जा सके।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दलित BJP नेता ने चीरा लगवाकर शरीर में गोली डाली, FIR करा फसवा दिये पड़ोसी, जाँच में हुआ खुलासा

Next Story

UP में फिर ब्राह्मण हत्या! युवक को चाकूओं से गोदा, तीन लोगों पर FIR

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…