बरेली- उत्तरप्रदेश के बरेली जिले में बेलगाम पुलिस की बर्बरता सामने आई है, जहां पुलिसकर्मियों की पिटाई से निर्दोष एक गरीब किसान संतोष शर्मा की मौत हो गई हैं। आरोप है कि भमोरा थाना क्षेत्र के आलमपुर गाँव में बुधवार को पुलिस जुआरियों को पकड़ने गई थी, लेकिन सभी जुआरी मौके से भाग निकले। इसी दौरान पुलिस ने अपनी न कामयाबी को छुपाने के लिए खेत से वापस आ रहें निर्दोष किसान को पकड लिया और जुआरियों के नाम बताने का दबाव बनाया व उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। जहां अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं शनिवार को देहात एसपी और भारी पुलिस बल की उपस्थिति में प्रशासन ने मृतक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद रामगंगा नदी किनारे मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान बिधरी चैनपुर विधायक राघवेंद्र शर्मा भी मृतक के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा, पीड़ित परिवार की हर यथासंभव मदद की जाएगी।
गाली गलौज कर की बेरहमी से पिटाई
मृतक संतोष शर्मा के भाई कृष्ण कुमार शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे चौकी पर खड़ी रहने वाली एंबुलेंस से सरदार नगर चौकी पुलिस जुआरियों को पकड़ने के लिए गाँव पहुंची थी, लेकिन पुलिस को देख सभी जुआरी मौके से भाग निकले। इसी दौरान खेत से वापस आ रहें मेरे भाई संतोष शर्मा को पुलिस ने पकड लिया और गाली गलौज करते हुए जुआ खेलने वाले व्यक्तियों के नाम के नाम पूछने लगे। लेकिन जब मेरे भाई ने गाली गलौज का विरोध किया तो दरोगा टिंकू कुमार, दरोगा नैपाल सिंह, सिपाही दीपक, पुष्पेन्द्र राणा, मनोज, अंकित, और एंबुलेंस ड्राइवर विजय सहित तीन अन्य ने एकजुट होकर लात घूँसों व राइफल की बट से पिटाई शुरू कर दी।
कृष्ण कुमार ने बताया कि जब चीख पुकार सुनकर वह घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि पुलिस वाले एकराय होकर मेरे भाई संतोष की बेरहमी से पिटाई कर रहें थे। जब उन्होंने शोर मचाया तो गांव के अन्य लोग भी एकत्रित हो गए, जिन्हें आता देख सभी पुलिसकर्मी एंबुलेंस में सवार होकर भाग गए। जिसके बाद उन्होंने मृतक को गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए नारायण हास्पिटल रामपुर गार्डन बरेली में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा सरदार नगर चौकी इंचार्ज, 2 मुख्य आरक्षी, व 4 अन्य आरक्षियों सहित कुल 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया हैं। साथ ही पुलिस टीम सहित 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.